नालासोपारा। जायसवाल सेवा संस्था द्वारा आयोजित स्नेह मिलन समारोह के दौरान वसई से डहाणू तक लगभग 5 हजार से अधिक मेंबर की संस्था ने बहुजन विकास आघाड़ी अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर के साथ समय समय पर समर्थन देने हेतु आज नालासोपारा विधानसभा के विधायक क्षितिज ठाकुर की उपस्थिति में बहुजन विकास आघाड़ी के पालघर लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार विधायक राजेश पाटील को पूर्णतः समर्थन देते हुए पाटील को निश्चित विजयी दिलाने व कार्य करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान नालासोपारा के बविआ वरिष्ठ नेता तथा पूर्व उपमहापौर उमेश नाईक, पूर्व सभापती भरत मकवाना, निलेश देशमुख, उत्तरभारतीय विकास संस्था के अध्यक्ष राजेश पांडेय, जायसवाल सेवा संस्था के अध्यक्ष आनंद जायसवाल, लक्ष्मी जायसवाल, सुनिल परदेशी, रामानंद जायसवाल, विनोद जायसवाल, दिनानाथ जायसवाल, अतुल जायसवाल, संदीप जायसवाल, डहाणू से राजेंद्र जायसवाल, रामआसरे जायसवाल, इंदर जायसवाल, बोईसर से विजय जायसवाल, रामजनम जायसवाल, संगीता जायसवाल सहित लगभग 500 से अधिक समाज के लोग उपस्थित थे ।