कोली बंधुओं की लंबित मांग की जल्द होगी सुनवाई, दिया वचन
वसई। रक्षाबंधन व नारली पूर्णिमा के उपलक्ष्य में वसई पाचूबंदर में ‘समुद्र पूजन का आयोजन किया गया था. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद डॉ. सावरा के हाथों समुद्र पूजा विधि विधान से की गई. इस मौक़े पर सांसद सवरा ने कहा कि प्रदेश भर में रक्षाबंधन और नारली पूर्णिमा के त्यौहार एकसाथ मनाया जाता है, लेकिन कोली समाज में नारली पूर्णिमा को लेकर मेरे मन में काफी उत्सुकता रहती है, कभी नारली पूर्णिमा पर आने का मौका नहीं मिला, लेकिन आज आपके आग्रह से मेरी इच्छा पूर्ण हुई. इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ।
इस दौरान उन्होंने उपस्थित कोली बन्धुओं को सम्बोधित किया. इसके पूर्व मछली व्यवसाय में कोली समाज को मछली व्यवसाय में बरकत हो इसके लिए दरियाराजा से प्रार्थना की. इस दौरान उन्होंने कोली समाज को सम्बोधित करते हुए कहा कि, आज कोली बंधुओं की कई मांग लंबित हैं.
यहां गांव में नाले का पानी घुस जाता है, लेकिन नल से साफ पानी नहीं आता ऐसी अनेक समस्या है यहां, जिसे दूर करने के लिए मैं राज्य एवं केंद्र सरकार के माध्यम से इसके लिए पर्याप्त प्रावधान कराने का प्रयास करूंगा. यह वचन सांसद सावरा ने कोली समाज को दिया है. इस दौरान उनके साथ भाजपा के वसई चुनाव प्रमुख मनोज पाटील, नंदकुमार महाजन, आयोजक अविनाश चवंडे आदि गणमान्य उपस्थित थे.