नकली पुलिस बन जोड़ों को बनाता था अपना शिकार, अब गिरफ्तार

वसई। स्काईवॉक पर अश्लील हरकत करने वाले जोड़ों को धमकाकर उनसे पैसे वसूल करने वाले एक फर्जी सिपाही को मानिकपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी का नाम राहुल मोरे (40) वर्ष है. आरोपी ने एक जोड़े से साढ़े तीन लाख रुपये तक ऐंठ लिए थे. यह फर्जी पुलिसकर्मी वसई विरार मनपा के स्वास्थ्य विभाग में क्लर्क के पद पर कार्यरत था. लेकिन अभद्र व्यवहार के कारण उसे निलंबित कर दिया गया था. वसई स्टेशन से सटा स्काईवॉक सुनसान रहता है, इसलिए प्रेमी जोड़े वहां आते हैं. रात के अंधेरे में यहां ऐसे प्रेमी जोड़ों का जमावड़ा लगा रहता है. राहुल मोरे नामक 40 वर्षीय व्यक्ति खुद को पुलिस बताकर इन प्रेमी जोड़ों को धमकाता था और पैसे वसूल करता था. घर पर पता न चले और पुलिस में मामला दर्ज न हो इस डर से प्रेमी युगल पैसे देते थे. विरार में रहने वाला 48 वर्षीय शिकायतकर्ता अपनी प्रेमिका के साथ स्काई वॉक पर आया था. राहुल मोरे ने उन्हें हड़काया और बताया कि उसका नाम पीएसआई जगताप है. साथ ही उसने शिकायतकर्ता का फोन नंबर ले लिया और इस घटना की शिकायत घर पर करने की धमकी दी. जिसके कारण शिकायतकर्ता घबरा गया था. इस मामले को छुपाने के लिए उसने शिकायतकर्ता से 50 हजार रु. लिया. उसके बाद वह बार बार ब्लैक मेल कर उससे पैसे वसूल करने लगा. दो महीने के दौरान उसने शिकायतकर्ता से लगभग 3 लाख 60 हजार रुपये वसूल किया था.

Advertisement
Cricket Score
Stock Market
Latest News