15 वर्षों की सत्ता में नालासोपारा का नहीं हुआ विकास : नाईक

भाजपा ने जताया विश्वास, राजन नाईक को मिला टिकट

झूम के नाचे कार्यकर्ताओं ने फोड़े पटाखे – खिलाई मिठाइयां

नालासोपारा। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बहुचर्चित नालासोपारा सीट पर बीजेपी की ओर से टिकट किसे मिलेगा, इसे लेकर चल रहा सस्पेंस आखिरकार रविवार को खत्म हो गया। 132 नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र से राजन नाईक को बीजेपी की ओर से उम्मीदवार घोषित किया गया है. उम्मीदवारी की घोषणा होते ही भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी खुशी से झूम उठे. आपको बता दें कि नालोसापारा लगभग 5 लाख 98 हजार मतदाताओं वाला सबसे बड़ा निर्वाचन क्षेत्र है और यहां उत्तर भारतीय वोटों की संख्या सबसे अधिक है। पालघर लोकसभा चुनाव में बीजेपी के डॉ. हेमंत सवरा ने नालासोपारा से 71 हजार वोटों की बढ़त के साथ सांसद चुने गए. शिवसेना (शिंदे समूह) और भाजपा दोनों दावा कर रहे थे कि नालासोपारा निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर भारतीयों के वोट निर्णायक थे। इसलिए इस सीट को पाने के लिए खींचतान शुरू हो गई थी. बीजेपी ने पूरे नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र में अपने कार्यकर्ताओं का जाल बुन लिया है. इस सीट पर बीजेपी पहले ही दावा कर चुकी है. इसलिए इस विधानसभा क्षेत्र को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने रविवार को नई दिल्ली स्थित भाजपा के केंद्रीय कार्यालय से विधानसभा उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा की। भाजपा के नालासोपारा विधानसभा प्रमुख और पूर्व जिला अध्यक्ष राजन नाईक को नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया गया है, जहां मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक 132 है। जैसे ही राजन नाइक की उम्मीदवारी की घोषणा हुई, कार्यकर्ताओं ने उनके कार्यालय के बाहर पटाखे फोड़ और एकदूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई.

15 वर्षों की सत्ता में नहीं दिखा विकास

नालासोपारा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी राजन नाईक ने कहा कि ठाकुर परिवार की नालासोपारा और वसई में लगभग 15 वर्षों से सत्ता है, लेकिन शहर का विकास उस गति से नहीं जैसे होना चाहिए था। नालासोपारा को एक अच्छा अस्पताल, फ्लाईओवर ब्रिज, सड़क, पानी, बिजली आदि मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रह है। ऐसे में विकास का दूसरा पर्याय सिर्फ भारतीय जनता पार्टी है। प्रत्याशी राजन नाईक ने भाजपा के शीर्ष नेता एवं देवाभाऊ उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि मैं उनके इस विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास कर नालासोपारा विधानसभा से कमल उनकी झोली में डालूंगा।

Advertisement
Cricket Score
Stock Market
Latest News
You May Like This