पालघर की नई जिलाधिकारी बनीं आईएएस डॉ इंदुरानी जाखड़

  • केडीएमसी में आयुक्त के पद पर थी कार्यरत, 2016 बैच की IAS

पालघर। पालघर जिलाधिकारी आईएएस गोविंद बोडके के सेवानिवृत्त होने के बाद उनकी जगह डॉ. इंदुरानी जाखड़ को पालघर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। 2016 बैच की आईएएस अधिकारी डॉ. इंदुरानी जाखड़ वर्तमान में कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका में आयुक्त एवं उससे पहले महिला आर्थिक विकास महामंडल के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत थीं। आपको बता दें कि इंदुरानी जाखड़ कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) में पहली महिला आयुक्त बनी थी। इसी के साथ वे पालघर जिला स्थापना के बाद पहली महिला जिलाधिकारी भी बनीं है। डॉ. इंदुरानी जाखड़ आईएएस बनने से पहले दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में सीएमओ के पद पर काम करती थीं। आईएएस इंदुरानी जाखड़ ने दूसरे ही प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा में 30 वीं रैंक हासिल की थी। इंदुरानी के पिता दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल हैं। जब इंदुरानी ने सिविल सेवा क्रैक की थी तो उनके पिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। डॉ. इंदुरानी मूलतः हरियाणा के झज्जर से हैं लेकिन उनका परिवार आनंद विहार के उत्तम नगर में रहता है। इंदू ने मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली से 2013 में अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी। डॉ. इंदुरानी जाखड़ के पति मोहित कुमार गर्ग आईपीएस अधिकारी हैं।

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें