
मुंबई होलसेल गोल्ड ज्वेलर्स एसोसिएशन ने आयोजित किया क्रिकेट प्रीमियम लीग
मुंबई। मुंबई होलसेल गोल्ड ज्वेलर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित मुंबई होलसेल क्रिकेट प्रीमियम लीग का आयोजन डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स क्लब मैं सम्पन्न हुआ इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य जवेरी बाज़ार में कार्यरत युवा साथियों को आपस में कनेक्ट करके जिससे परस्पर व्यापार एवं नई तकनीकी एवं नव चिंतन के साथ आपसी समन्वय से जवेरी बजार में व्यापार को बढ़ाया जाये।प्रतियोगिता में कुल 250 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया, जिसमें से 18 टीमो के साथ 198 प्रतिभागियों को चुना गया। उत्साह और जुनून से भरे माहौल में भारी दर्शकों के बीच फ़ाइनल मुक़ाबला राधिका






















