मेड़ता तहसील महेश्वरी परिषद के वार्षिकोत्सव में हास्यकवि सुरेश मिश्रा ने लगाया तड़का

मुंबई। मेड़ता तहसील महेश्वरी परिषद द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव में माहेश्वरी समाज के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित हुए। माहेश्वरी भवन अंधेरी पश्चिम मुंबई में आयोजित इस समारोह में डॉ. बी.आर. जाजू ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि रमेश चांडक ने अपने वक्तव्य में कहा कि हम मोबाइल के गुलाम हो गए हैं, दिन में पंद्रह मिनट बिना मोबाइल के पूरे परिवार के साथ बैठने की आदत शुरू करनी चाहिए। इस अवसर पर   हास्य सम्राट सुरेश मिश्र के संचालन में एक हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें लाफ्टर चैंपियन फेम सुनील सावरा, राना तबस्सुम, डाक्टर राज बुंदेली ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सुरेश मिश्र ने जहां अपनी हास्य कविता से श्रोताओं को लोटपोट किया वहीं अपनी बेटी को खत कविता सुनाकर लोगों की आंखों को नम कर दिया। आयोजन समिति के लाल चंद दरक,ब्रिजमोहन फोफालिया, राधेश्याम दालिया सहित पूरी टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अथक प्रयत्न किया। अंत में बी आर जाजू ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें