वसई। डी.सी. स्पेशल स्कूल के प्रतिभाशाली छात्रों ने Quizabled प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए वसई-विरार और पूरे महाराष्ट्र का मान बढ़ाया है। इन होनहार विद्यार्थियों से पूर्व विधायक क्षितिज ठाकुर ने विशेष रूप से मुलाक़ात की और उन्हें उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं। जानकारी के अनुसार, भावेश कायकुटे और अंश केलुस्कर ने जूनियर ID कैटेगरी में जीत हासिल की है और अब वे बेंगलुरु में होने वाली नेशनल लेवल Quizabled प्रतियोगिता में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं, आयुष पुरोहित और आयुष मिश्रा ने HI कैटेगरी में फाइनलिस्ट के रूप में जगह बनाई, जबकि तुषार भामरे और यथार्थ कदम ने जूनियर ID कैटेगरी के फाइनल तक पहुँचकर शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा ऋषभ पुरकायस्था और प्रियांश कावा ने सेमीफाइनल तक पहुँचकर सबका दिल जीत लिया।
पूर्व विधायक क्षितिज ठाकुर ने बच्चों की सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि इन बच्चों की मेहनत, आत्मविश्वास और लगन हम सभी के लिए प्रेरणा हैं। ये साबित करते हैं कि प्रतिभा किसी सीमा की मोहताज नहीं होती। उन्होंने सभी विजेताओं, फाइनलिस्ट और प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह उपलब्धि न केवल डी.सी. स्पेशल स्कूल के लिए गर्व का विषय है, बल्कि वसई-विरार के हर नागरिक के लिए प्रेरणादायक मिसाल भी है।












