नालासोपारा। वसई-विरार महानगरपालिका में स्थानीय निकाय चुनावों की सरगर्मियां तेज हो रही हैं। प्रभाग क्रमांक 22 में बहुजन विकास आघाड़ी के दिवाकर शुक्ला का नाम अब सिर्फ चर्चा का विषय नहीं, बल्कि एक मजबूत लहर बनकर उठ रहा है। ब्राह्मण समाज से जुड़े इस अनुभवी समाजसेवी को जनता बदलाव, विकास के नेतृत्व की चाहत के साथ जोड़ रही है, जो हर वर्ग और समुदाय के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।
प्रभाग 22, जहां विविधता भरी आबादी रहती है—उत्तर भारतीय, मराठी, गुजराती और दक्षिण भारतीय समुदायों का मिश्रण—वहां दिवाकर शुक्ला की सादगी और सेवा भाव ने लोगों के दिलों में जगह बना ली है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि जब राजनीति में दिखावा हावी हो गया है, तब शुक्ला जी जैसे सच्चे जनसेवक ही उम्मीद की किरण हैं। बहुजन विकास आघाड़ी के इस दिग्गज नेता को मिल रहे समर्थन की बाढ़ देखकर लगता है कि प्रभाग 22 का भविष्य सुरक्षित हाथों में जाने वाला है। अब सवाल यह है कि क्या यह ‘बदलाव की आंधी’ प्रभाग 22 को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी? दिवाकर शुक्ला और बविआ का लक्ष्य साफ है—वसई-विरार का सर्वांगीण विकास। आने वाले दिनों में जनसभाओं और घर-घर पहुंच अभियानों से यह लहर और तेज होने की उम्मीद है।












