मुंबई विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग और केंद्रीय हिंदी निदेशालय की तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्‍ठी

मुंबई। मुंबई विश्वविद्यालय का हिंदी विभाग और केंद्रीय हिंदी निदेशालय, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्‍ठी का 27 से 29 मार्च के मध्य आयोजन कर रहे हैं। इस संगोष्‍ठी का विषय है-‘ हिंदी भाषा, साहित्य और कौशल विकास।’ संगोष्‍ठी के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता मुंबई विश्वविद्यालय के कुलगुरु डाॅ.रवीन्द्र कुलकर्णी करेंगे। उद्घाटन वक्तव्य केंद्रीय हिंदी निदेशालय के निदेशक डाॅ.सुनील कुलकर्णी करेंगे और बीज वक्तव्य प्रो.सूर्यप्रसाद दीक्षित देंगे। हिंदी विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर एवं अध्यक्ष डाॅ.करुणाशंकर उपाध्याय संगोष्‍ठी की प्रस्तावना रखेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में साहित्य अकादेमी, भारत सरकार के सदस्य डाॅ.नरेंद्र पाठक, श्रीमती मंजू लोढ़ा, श्री वीरेन्द्र याज्ञिक और मानविकी संकाय के अधिष्ठाता डाॅ.अनिल सिंह उपस्थित रहेंगे।बाद के सत्रों में डाॅ.एस.जयशंकर बाबू (पांडिचेरी), यशोभूमि के संपादक श्रीनारायण तिवारी, डाॅ.संतोष मोटवानी, जी.बिज़नेस के कार्यकारी संपादक अमित दत्ता, डाॅ.प्रेमलता, गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय, महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष डाॅ.शीतला प्रसाद दुबे,पूर्व राज्य मंत्री अमरजीत मिश्र, डाॅ.श्रीराम परिहार ( खंडवा) ,डाॅ.रीतामुनि बैश्य ( गुवाहाटी),डाॅ.जवाहर कर्णावट, भोपाल, अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्र, भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ल, जी न्यूज के पूर्व संपादक संजय सिंह, डाॅ.संजय प्रभाकर, प्र- कुलगुरु डाॅ.अजय भामरे, प्रख्यात अंतरिक्ष वैज्ञानिक डाॅ.ओमप्रकाश पांडेय, अपर पुलिस महानिदेशक कृष्ण प्रकाश, श्वेता सिंघल आई.एस.एस और भारी संख्या में साहित्यकार, प्राध्यापक, शोधार्थी और विद्यार्थी उपस्थित रहेंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें