मेवाड़ होली महोत्सव ने तोड़े सारे रिकॉर्ड



चेतक तेरे बगैर राणा की कोई मूर्ति नहीं होगी

मुंबई। राजस्थानी नेवाड़ एकता संघ द्वारा आयोजित इस साल के होली महोत्सव ने अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। माटुंगा के षण्मुखानंद हाल में संपन्न कवि सम्मेलन में वीररस, श्रृंगार, हास्य और व्यंग्य के कवियों ने एक से एक रचनाएं सुना कर मेवाड़ के लोगों की होली यादगार बना दी।
कार्यक्रम के शुरुआत में संघ द्वारा सहयोगियों का सम्मान किया गया। इसके बाद अनामिका जैन अंबर ने सरस्वती वंदना के साथ कवि सम्मेलन का आगाज किया। मंच संचालक हास्य कवि बुद्धिप्रकाश दाधीच ने अपनी कविताओ और पैरोडी से उपस्थित जनसमूह को अंत तक बांधे रखा। हास्य व्यंग्य के मशहूर कवि अरुण जैमिनी ने राजस्थान और हरियाणा के ग्रामीण परिवेश पर कई किस्से और कविताओं से लोगों से खूब ठहाके लगवाए। वीर रस के कवि अजय अंजाम ने महाराणा प्रताप पर ’चेतक तेरे बगैर राणा की कोई मूर्ति नहीं होगी‘ जैसी कविता पढकर राणा प्रताप और उनके घोड़े चेतक के संबंधों पर लोगों को भावुक कर दिया। इसे सुनकर तमाम लोग जोश में आकर राणा प्रताप के जयकारे लगाने लगे। मंदसौर के हास्य कवि मुन्ना बैटरी ने एक से एक व्यंग्य छोड़े। इसी तरह स्टैंडअप कॉमेडियन गौरव शर्मा ने हंसी से भरपूर व्यंग्य बाणों से अपनी अलग छाप छोड़ी। अंत में अनामिका अंबर ने ‘रामभक्त ही राज करेगा दिल्ली के सिंहासन पर’ अपनी चर्चित रचना सुना कर पूरे हाल को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस बीच जय श्रीराम के खूब नारे लगे।



कार्यक्रम की पहली कड़ी में संघ प्रमुख दिनेश बोहरा, मेघराज धाकड़, रोशन बोहरा, रमेश पानेचा, रोशनलाल पगरिया, हरिश सियाल अदि ने महाराणा प्रताप और शिवाजी महाराज के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्था अध्यक्ष दिलीप पगारिया ने कहा कि संस्था द्वारा पिछले 18 वर्ष से राजस्थान के प्रवासियो के लिए होली के अवसर पर कवि सम्मेलन के माध्यम से अपने माटी से जोड़े रखने का प्रयास किया जा रहा है। यह कवि सम्मेलन मेवाड़ की खुशबू को मुंबई में बिखेरता है। पगारिया ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संघ के अध्यक्ष के रूप में मेवाड़ होली 4महोत्सव की इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं, जिसमें पूरी कार्यकारिणी का 3सहयोग है। पगारिया ने भविष्य में भी ऐसे ही सहयोग मिलते रहने की अपेक्षा व्यक्त की।


दिलीप पगारिया की अध्यक्षता में संपन्न इस कार्यक्रम में संघ के महामंत्री मनीष सिंयाल और कोषाध्यक्ष अजीत धाकड़ और उनकी टीम की खास मेहनत रंग लाई और इस होली महोत्सव ने अभी तक के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए। कार्यक्रम के प्रारंभ में सोहनलाल धाकड़ परिवार, रमेश, रवि, अवि, सुमित पामेचा परिवार, रोशनलाल, महेन्द्र, विजय, अमित पगारिया परिवार, हरिश, त्रिशा, मानवी सियांल परिवार, गुणवत खेरोदिया, सुनिल चौधरी, दिलीप सोनी परिवार, दिलीप गांग परिवार, कमलेश गडोलिया परिवार, विनोद कोठारी, सिंगेश पारिख, प्रकाश, दिलीप, हिम्मत कच्छारा परिवार, भरत परमार परिवार, महेन्द्र चम्पालाल जैन परिवार, तरुण ओस्तवाल परिवार, भगवतीलाल मांडोत परिवार, किशनलाल उदयलाल धाकड़ परिवार, बाबुलाल बोहरा परिवार, चंद्रशेखर पालीवाल परिवार, अशोक पालीवाल आदि सहयोगी परिवारों का अभिनंदन किया गया।
होली महोत्सव में नवलसिंह सुराणा, चौथमल सांखला, मांगीलाल लोढ़ा, दिनेश कोठारी, महेन्द्र पगारिया, रिया प्रकाश कागरेचा, नरेन्द्र इटोदिया, पारस पामेचा, मनोज मेहता, निमेश राठौड, मनीष सांखला, विमल डांगी, रवि सियाल, प्रकाश कागरेचा, मुकेश ढीलीवाल, विनोद कोठारी, महेद्र पगारिया, नरेश सिंयाल, मनिष सियाल, दिनेश सिंघवी, कमलेश गाडोलिया, विमल बोल्या, सुनिल मेहता, अनिल सियाल, नरेंद्र नवलखा, जयंती परमार, जितेन्द्र मारू, विनीत कोठारी, तरुण ओस्तवाल, नितेश भरसारीया, किशनसिंह बल्ला, भैरूलाल लोढ़ा, विष्णु पारासर, मुकेश ढीलीवाल, विमल कोठारी, सुरेश राजावत, पंकज चंडालीया, नरेश सियाल, पंकज दुग्गड, चतरलाल लोढ़ा, किशन परमार, मेवाड़ महिला मंडल अध्यक्षा कंचन सिंघवी, कन्या मंडल अध्यक्ष रिया, सियाल, महामंत्री खुशी पगारिया, ईश्वर जोशी अदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

marketmystique

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें