राजस्थान विकास मंच मनाएगा राजस्थान दिवस

ठाणे में 30 मार्च को होगा भव्य आयोजन

ठाणे। आगामी 30 मार्च 2025 को महाराष्ट्र की पुण्य नगरी ठाणे में म्हारो रंगीलो राजस्थान की छटा बिखेरता वीरता की गाथा और जौहर की याद दिलाता राजस्थान दिवस एक महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।
राजस्थान विकास मंच के इस कार्यक्रम की पूरी रूप रेखा व तैयारियां पूरी हो चुकी है। ये जानकारी तमाम राजस्थानी समाज तक पहुंचाने के लिए रखी गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को जानकारी दी गई। राजस्थान विकास मंच महाराष्ट्र के अध्यक्ष कपूर रामावत ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ इस आयोजन में विभिन्न प्रतिभाओं को राजस्थान विकास मंच के माध्यम से सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राजस्थान के गौरव  प्रशासनिक सेवा में अपना योगदान देने वाले आईएएस अधिकारी भूषण गगरानी, इंदुरानी जाखड़ , निधि चौधरी  सत्यनारायण चौधरी एवं राष्ट्रपति के द्वारा वीरता पुरस्कार प्राप्त आर. नितिन को  सम्मानित किया जाएगा। सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले  शांतिलाल पोखरना (प्रबंध निदेशक रेमंड) बॉम्बे हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सक गौतम भंसाली,  समाजसेवक मनोज जैन, प्रबंधक टिप टॉप होटल राजस्थान के सुप्रसिद्ध कलाकार पदम श्री सम्मानित अली मोहम्मद एवं गनी मोहम्मद, सीए जसराम चौधरी, देवीलाल पुरोहित, सरिता राठौर  अंजना कोठारी, कलाकार प्रिया चौहान, रामानुज भट्टर, कुमारी यशी मेहता एवं राकेश जैन को भी सम्मानित किया जाएगा।

आयोज की तैयारी से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजस्थान विकास मंच द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम में तमाम राजस्थानी समाज 36 कौम को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम को सभी राजस्थानी समाज के साथ मिलकर बहुत ही भव्य और विशाल रूप से मनाने का आह्वान किया है। इस बार  राजस्थान के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा शानदार सांस्कृतिक संगीत के साथ कार्यक्रम पेश किया जाएगा और साथ ही जलपान और अल्पाहार की व्यवस्था की गई है। 30 मार्च शाम 5 बजे कार्यक्रम शुरू होगा, जिसे भव्य बनाने के लिए राजस्थान विकास मंच के कार्यकर्ता लगे हैं। इस शानदार आयोजन की सभी व्यवस्थाओ को अंतिम रूप दे दिया गया है। कमेटी पदाधिकारी एवं इससे जुड़ी संस्थाए और संगठन अपने-अपने तरीके से प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें