विद्यालय के सर्वांगीण विकास में विनोद कुमार तिवारी का प्रमुख योगदान: अनिल कुमार सिंह

जौनपुर। श्री बजरंग इंटर कॉलेज, घनश्यामपुर के प्रधानाचार्य विनोद कुमार तिवारी की सेवानिवृत्ति के उपलक्ष में आज विद्यालय में  सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि विनोद कुमार तिवारी का कार्यकाल उपलब्धियां से भरा रहा। विद्यालय के शैक्षणिक और रचनात्मक विकास में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर उनके साथ एक मार्च से सेवानिवृत हो रहे राजेश मिश्र तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राम सजीवन शर्मा का भी प्रबंधक और विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा सम्मान किया गया। वरिष्ठ शिक्षक शशि भूषण मिश्र को नए प्रधानाचार्य का प्रभार दिया गया। इसके पहले प्रधानाचार्य विनोद कुमार तिवारी ने विद्यालय परिसर में स्थित मंदिर में हनुमान जी की पूजा अर्चना की तथा पूर्व प्रबंधक कमला प्रसाद सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उपस्थित रहने वाले प्रमुख लोगों में कमला प्रसाद तिवारी बड़े बाबू, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, जयप्रकाश सिंह, प्रवक्ता मयाशंकर तिवारी, संजय कुमार तिवारी, विजय प्रकाश, शेर बहादुर मौर्य, हृदय प्रकाश तिवारी, रामसागर सिंह, अशोक कुमार तिवारी, राघवेंद्र प्रताप सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, रमाशंकर शुक्ल, अजीत प्रताप सिंह, शीतला प्रसाद मिश्र, अनिल मौर्य, देवपाल सिंह, इंद्र प्रकाश सिंह, राहुल गिरी, स्वतंत्र शुक्ल, अतुल कुमार, संजय कुमार चतुर्वेदी, प्रज्ञा मिश्रा, जितेंद्र पांडे, शमीम, चंद्रमा देवी, दीपिका पांडे, चंद्र बहादुर सरोज,अनिल कुमार उपाध्याय, संतोष कुमार तिवारी, संतोष कुमार चतुर्वेदी, हर्षू तिवारी, विजय प्रताप तिवारी, शैलेंद्र सिंह, मल्लू, रामू, अवनीश तिवारी समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

marketmystique

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें