ऐतिहासिक रहा श्री कोशीवाड़ा जैन मित्र मंडल का स्नेह सम्मेलन

  • कोशीवाडा जैन समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा, अगले सम्मेलन की तैयारियों में लगा समाज

मुंबई। राजस्थान के कोशीवाड़ा गांव के लोगों ने मुंबई महानगर को अपना व्यावसायिक केंद्र बनाया महानगर का विस्तारीकरण एवं लोगों की व्यस्तता के कारण आपसी सम्पर्क बिल्कुल नहीं रहा, ऐसे समय में एक ही माध्यम है जो एक दूसरे को जोड़ सकता है वह है स्नेह मिलन श्री कोशीवाड़ा जैन मित्र मंडल का 13 वार्षिक स्नेह सम्मेलन दिनांक 31 मार्च 2025, सोमवार को नायगांव स्थित रॉयल गार्डन रिसोर्ट में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर श्री कोशीवाड़ा जैन मित्र मंडल के पूर्व अध्यक्ष व उपासक गम्भीरमलजी डागलिया, कोशीवाडा तेरापंथी सभा के पूर्व मंत्री व उपासक तोलारामजी राठौड़ व कोशीवाड़ा जैन मित्र मंडल के पूर्व मंत्री व उपासक जसराज राठौड़, श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा कोशीवाडा के अध्यक्ष रमेश डागलिया, सभा के मंत्री गोपाल डागलिया, महिला मंडल अध्यक्षा किरण डागलिया मंत्री केसर राठौड़, श्री कोशीवाडा जैन मित्र मंडल के परामर्शक कुन्दनमल राठौड़, सुंदरलाल राठौड़ मदनलालजी राठौड़ मिठालाल राठौड़ शान्तिलाल राठौड़ उपाध्यक्ष सुरेशजी डागलिया लक्ष्मीलाल डागलिया सुखलाल राठौड़ और प्रायोजक परिवार के मेहमान बाबुलाल सांखला, महेन्द्र परमार नरेश परमार, पारस परमार, हस्तिमल परमार बाबुलाल सिंघवी अमृतजी धाकड़, प्रविण वदामा, मांगीलाल धीग, मनोज सिसोदिया, मनोहर कच्छारा की विशेष उपस्थिति रही और कोशीवाड़ा गांव के परिवारों ने अपनी सहारनीय उपस्थिति दर्ज़ करवाई सम्मेलन में पधारे सभी भाईयों, माताओ, बहनों का रिसोर्ट पर ढोल बजाकर स्वागत किया गया।

सम्मेलन की शुरुआत मंच संचालक ताराचन्द डागलिया ने कोशीवाडा के गणमान्य व्यक्तियो द्वारा मंच सजाकर, कार्यक्रम की शुरुवात मंगलाचरण महिला मंडल द्वारा किया गया, श्रीमती मनोहरी देवी डागलिया संतोषदेवी डागलिया गुलाबी देवी डागलिया पुष्पा देवी डागलिया कस्तूर देवी राठौड़ अमिता (अनसाई ) देवी राठौड़ स्वागत गीत महिला मंडल द्वारा किया गया। पुष्पा राठौड़, निर्मला डागलिया निमा राठौड़ ने स्वागत भाषण एवं अध्यक्ष गणपत डागलिया ने सम्मेलन में पधारे सभी मेम्बर का तहे दिल से हार्दिक अभिनन्दन किया। इसके साथ ही गांव विकास के लिए महत्वपूर्ण चर्चा भी की गई, प्रायोजक परिवार को बधाई व शुभकामनाएं दी।

उपासक जसराजजी राठौड़ ने गांव सुरक्षा व अध्यात्म के बारे विस्तृत जानकारी दी, महिला मंडल मंत्री केसर राठौड़ ने बताया कोशीवाड़ा गांव का सम्मेलन अपनी जन्मभूमि कोशीवाडा में रखा जाए। प्रायोजक परिवार संतोषीबाई स्व शान्तिलाल चं. गणेशलाल, सुरेशकुमार चं. सोनित जेनित एवं समस्त राठौड़ परिवार (मालाड़) का स्वागत डीजे की साउन्ड पर गाते बजाते झुमते किया गया। स्टेज पर अध्यक्ष गणपत डागलिया, मंत्री शंकरलाल राठौड़ एवं कोषाध्यक्ष ललित कुमार डागलिया ने पगड़ी , माला शाल व दुशाला दूवारा जोरदार स्वागत कर सभी को शुभकामनाएं दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में रूहान डागलिया द्वारा डांस की प्रस्तुति दी और एंकर द्वारा विभिन्न गेम्स महिलाओं और भाइयों को खिलायें। जहाँ सभी ने बहुत अच्छा आनंद प्राप्त किया।

गणपत डागलिया की अध्यक्षता में दो स्नेह सम्मेलन स्व. श्रीमती मोतीबाई स्व श्री उदयलालजी, भेरूलाल उदयलाल डागलिया, एवं लहरीबाई – किशनलाल, भरत, प्रविण डागलिया एवं शान्तिबाई स्व श्री देवीलाल मोहन, संजय, भरत राठौड़ प्रायोजक स्वेच्छा से तैयार हो गए हैं। स्नेह सम्मेलन के लिए इन परिवारों ने स्वीकृति प्रदान की सम्मेलन का कार्यक्रम सफल रहा कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष गणपत डागलिया, मंत्री शंकर राठौड़ निराला, कोषाध्यक्ष ललित डागलिया के अलावा सहयोगी कार्यकर्ता सहमंत्री ताराचन्द डागलिया व गोपालजी डागलिया, कालुलाल राठौड़, , जयेश राठौड़ मिठालाल राठौड़ व अन्य कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई जबकि सम्मेलन का सुंदर संचालन ताराचंद डागलिया व मीठालाल राठौड़ ने किया।

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें