सालों साल याद किया जाएगा झालों की मंदार का 37 वां स्नेह सम्मेलन

नाथद्वारा। झालों की मंदार संघ का 37 वा एक दिवसीय सहसम्मेलन मेवाड़ केसरी, नाकोड़ा तीर्थोद्धारक, आचार्य देव श्रीमद विजय हिमाचलसूरीश्वरजी म. सा. के दिव्य आशीष से श्री जैन श्वेतांबर संघ झालों की मंदार के तत्वाधान में संपन्न हुआ, जिसमें गांव की बहन बेटियां भी शामिल हुईं। इस दौरान श्री मंदार नवयुवक मंडल ने सम्मेलन को यादगार बनाने में विशेष प्रयास किया, जिसे सालों तक लोग याद करेंगे।

इस सम्मेलन में तमाम लोग जो कई सालों से एक दूसरे से मिले नहीं थे, उन्हें मिलने का मौका मिला और लोगों ने जमकर प्यार भी बांटें। गांव के अध्यक्ष खूबीलाल संघवी और उनके परिवार की आव भगत सराहनीय थी, जिन्होंने गांव की बहन बेटियों को फोन किए और बुलाए। युवा अध्यक्ष मुकेश पामेचा ने अपनी टीम के साथ जो शानदार योजना बनाई, उसको सभी ने सराहा। इस दौरान मैराथन, पूजा अर्चना, बच्चों से लेकर बड़ो तक के लिए गेम, घोड़े और ऊंट की सवारी, स्वादिष्ट भोजन, भक्ति की झंकार और बहुमान आदि कार्यक्रम आयोजित हुए। रात में गरबे का कार्यक्रम अत्यंत ही आकर्षक रहा। संघ अध्यक्ष खूबीलाल संघवी और युवा अध्यक्ष मुकेश पामेचा द्वारा की गई व्यवस्थाओं का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। इस अवसर पर गांव के भामाशाह मोहन पामेचा को सभी ने खूब याद किया। लोगों ने कहा, काश मोहनजी आज होते, तो यह नजारा देख कर उन्हें बड़ी खुशी होती।

सम्मेलन को यादगार बनाने में तमाम गांववासियों के साथ कर्मठ कार्यकर्ता का विशेष योगदान रहा, जिसमें अध्यक्ष खूबीलाल बी संघवी, उपाध्यक्ष अशोक डी पामेचा, रमेश वी पामेचा, महामंत्री हसमुख सी पामेचा, मंत्री गोपीलाल वी पामेचा, मुकेश बी पामेचा कोषाध्यक्ष चंदू बी संघवी, नितेश एस पामेचा, संगठन मंत्री सुरेश के पामेचा, प्रचार मंत्री प्रकाश क पामेचा, भरत जी संघवी कार्यकारणी सदस्य राजू बी संघवी, लक्ष्मीलाल सी मेहता, गणेश एस संघवी, सोहन बी पामेचा, राजू सी पामेचा, नरेश पी संघवी, नरेश एच संघवी , ललित जी मेहता, विक्की एफ पामेचा, इंदर प संघवी, सरंक्षक रमेश बी पामेचा, देवीलाल सी पामेचा, गणेशलाल यू पामेचा, शांतिलाल डी पामेचा, बसंतीलाल सी पामेचा, शांतिलाल वी पामेचा, देवीलाल बी पटवारी, सुरेश एस संघवी के साथ ही श्री मंदार नवयुवक मंडल के अध्यक्ष मुकेश पामेचा, संरक्षक अनिल पामेचा, महामंत्री विमल संघवी और कोषाध्यक्ष जिगर पामेचा, पारस, भावेश, विनोद, विकास, पंकज, सुरेश, प्रवीण, दिनेश, अनिल, एकलव्य, भव्य, ऋषि, रचित, जिनेश, भाविक, निलेश आदि का योगदान रहा। यह जानकारी युवा अध्यक्ष मुकेश पामेचा ने दी।

Leave a Comment

और पढ़ें

marketmystique

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें