पुराने टैंक को तोड़कर नया निर्माण : जल आपूर्ति होगी सुदृढ़

पूर्व सभापति किशोर पाटील ने आयुक्त मनोज सूर्यवंशी को सौंपा ज्ञापन

प्रवीण पाण्डेय/विरार। नालासोपारा पश्चिम के नीलेगांव, निर्माण नगर में जल्द ही एक नया जल टैंक बनेगा, जो क्षेत्र में जल संकट की समस्या को हमेशा के लिए खत्म करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। बहुजन विकास आघाड़ी के मार्गदर्शन में पूर्व विधायक हितेंद्र ठाकुर और क्षितिज ठाकुर के नेतृत्व में, नगरसेवक/सभापति किशोर गजानन पाटील ने इस महत्वपूर्ण पहल को आगे बढ़ाया है।

शहर प्रभारी अभियंता प्रदीप पाचंगे को ज्ञापन देते हुए पूर्व नगरसेवक सभापति किशोर पाटील, युवा नवीन वाघचौडे, अभिषेक हटकर एवं सुधाकर गावड।


पुराना तोड़, नया टैंक निर्माण
वसई विरार शहर महानगरपालिका के आयुक्त मनोज कुमार सूर्यवंशी, शहर अभियंता प्रदीप पाचंगे, और कार्यकारी अभियंता (जल आपूर्ति) ठाकरे से 14 अक्टूबर 2025 को किशोर गजानन पाटील ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने निर्माण नगर में दस गुंठा जमीन को जल टैंक निर्माण के लिए महानगरपालिका को हस्तांतरित करने और पुराने टैंक को तोड़कर नया टैंक बनाने की मांग की। यह कदम नीलेगांव और आसपास के क्षेत्रों में भविष्य में जल आपूर्ति को सुचारू और निर्बाध बनाए रखने में मदद करेगा।

क्षेत्र की समस्याओं पर ध्यान
इस मौके पर पूर्व नगरसेवक किशोर पाटील ने बताया कि जमीन मालिक से सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने में पूरा सहयोग किया जाएगा, ताकि हस्तांतरण प्रक्रिया में कोई देरी न हो। इसके साथ ही, उन्होंने क्षेत्र में कम दबाव से होने वाली जल आपूर्ति, सड़कों के डामरीकरण, और बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट्स की समस्याओं को तत्काल हल करने के लिए भी एक निवेदन सौंपा। इस मुलाकात में नालासोपारा पश्चिम के युवा अध्यक्ष नवीन वाघचौडे, सुधाकर गावड और अभिषेक हटकर भी उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

marketmystique

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें