मनमानी बिजली कटौती से परेशान नागरिक, बविआ नेता ने सौंपा पत्र

वसई। वसई विरार क्षेत्र में बारिश हो या न हो लेकिन बिजली विभाग की कटौती हर मौसम देखी जाती है। नतीजतन बढ़ती कटौती से वसई तालुका के आमजन नागरिक त्रस्त दिखाई दे रहे है। इन्ही समस्याओं को लेकर बहुजन विकास आघाडी के नेता पंडित महेंद्र शर्मा ने महावितरण (वसई-विरार विभाग) अधीक्षक को लिखित पत्र देकर बिजली कटौती से उपभोक्ताओं को निजात दिलाने की मांग की है। बविआ के वार्ड नं. 54 कार्याध्यक्ष पंडित महेंद्र शर्मा ने पत्र में कहा कि पिछले कई दिनों से बिजली की भारी कटौती के कारण सभी रहिवाशियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बिजली न होने पर बुजुर्ग, महिलाऐं एवं छोटे बच्चो को हवा ना मिलना बहुत बढ़ी संकट का कारण है। अस्वस्थ नागरिकों या इलाज करा रहे नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लाइट जिस तरह से 6 – 7 घन्टे की कटौती हो रही है। लाईट का बिल पहले के अपेक्षा और बढ़-चढ़कर आ रहा है। जिससे रहिवासीयों में आक्रोश भी है। वही लाईट ना होने से रहिवासियों को पानी की पूर्ति भी नही हो पा रही है। उन्होंने फाल्टी मीटर व ज्यादा बिला आने को लेकर पत्र के अवगत कराया है।खासकर उन्होंने कि,जिस तरह से बिजली काटी जा रही है ऐसे में बिजली उपभोक्ता परेशान व त्रस्त है। बिजली विभाग बिजली कटौती पर रोक लगाए व उपभोक्ताओं को राहत दे।

Leave a Comment

Advertisement
Cricket Score
Stock Market
Latest News