सफलता : वीवीसीएमसी डीएम पेटिट अस्पताल की पहली ब्रेन सर्जरी सफल

पालघर। विरार वसई विरार शहर महानगरपालिका के सबसे पुराने अस्पताल डीएम पेटिट अस्पताल में पहली मस्तिष्क सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। इस सर्जरी ने वीवीसीएमसी में बड़ी बीमारी की सर्जरी का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। अब तक आरोप लगता था कि वीवीसीएमसी अस्पताल में अच्छा इलाज नहीं मिल रहा है, इस सफल सर्जरी ने मनपा के सिर पर एक रत्न जड़ दिया है. महानगर पालिका का सबसे पुराना अस्पताल डीएम पेटिट हॉस्पिटल के नाम से जाना जाता है, जहां अब तक छोटी-बड़ी बीमारियों का इलाज होता था। साथ ही इस अस्पताल में प्रसव कराने वाली महिलाओं की भी भीड़ लगी रहती है। इस पृष्ठभूमि में, अस्पताल में पहली बार मस्तिष्क की सर्जरी की गई। महानगरपालिका के एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को लकवा मार गया। इसलिए उन्हें ब्रेन सर्जरी करानी पड़ी. तो डॉ. निखिल चमनकर के नेतृत्व में डॉ. बसरूर, अटेंडेंट सुनीता वर्तक, कैरल ग्रासिस और अनीता वर्तक ने सर्जरी की जो करीब साढ़े चार घंटे तक चली। मरीज अब ठीक हो गया है और चल रहा है।

Leave a Comment

Advertisement
Cricket Score
Stock Market
Latest News