20 मई को मतदान, चुनाव को लेकर पूर्ण तैयार वीवीसीएमसी
वसई। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लेकर दिनांक 16 मई 2024 चुनाव निरीक्षक अजय सिंह तोमर (भा.प्र.से.) ने वसई विरार शहर का दौरा किया और चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। इस मौक़े पर महानगर पालिका की तरफ से आयुक्त अनिल कुमार पवार (भा.प्र.से.) ने चुनाव निरीक्षक का स्वागत किया। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त रमेश मनाले, अतिरिक्त आयुक्त संजय हेरवाड़े एवं सहायक चुनाव रिटर्निंग अधिकारी शेखर घाडगे, पुलिस उपायुक्त जयंत बजबले, मनपा उपायुक्त नानासाहेब कामठे और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। चुनाव निरीक्षक ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले तथा बिना लाइसेंस के लगाए जाने वाले चुनाव संबंधी विज्ञापनों का निरीक्षण करने तथा उनके विरुद्ध समय पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस संबंध में वीवीसीएमसी प्रशासन ने प्रभाग कार्यालयों को सूचित किया है कि ऐसे विज्ञापनों के संबंध में कार्रवाई की जा रही है, चुनाव निरीक्षक को सूचित किया गया. चुनाव निरीक्षक ने कुछ महत्वपूर्ण मतदान केन्द्रों का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा एस.एस.टी. नाकों का भी दौरा किया। वीवीसीएमसी के माध्यम से वसई विरार क्षेत्र में 911 मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुनिश्चित सुविधा प्रदान की जा रही है। इनमें पेयजल, लाइट-पंखा व्यवस्था, मंडप व्यवस्था, दिव्यांगों के लिए रैंप व्यवस्था की पूर्ति वीवीसीएमसी के माध्यम से की जा रही है. इसी प्रकार, सभी मतदान केंद्रों पर प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं और प्रत्येक मतदान केंद्र पर 1 आशा कार्यकर्ता और 1 एएनएम और प्रत्येक 5 मतदान केंद्रों पर 1 डॉक्टर की नियुक्ति की गई है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाएंगी और 30 एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है। दिव्यांगों के लिए मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. वीवीसीएमसी के माध्यम से कुल 367 व्हीलचेयर उपलब्ध करायी गयी है. साथ ही जनजागरूकता पैदा कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मनपा के माध्यम से विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। चुनाव निरीक्षक को बताया गया कि मनपा इस तरह से चुनाव के लिए तैयार है.