वीवीसीएमसी संविदा कर्मियों ने बताई समस्यायें-मांगे
विरार। वसई विरार शहर महानगरपालिका के संविदा कर्मचारियों की मांगों एवं समस्याओं को लेकर विभिन्न ट्रेड यूनियनों के सहयोग एवं विधायक हितेंद्र ठाकुर, प्रथम महापौर राजीव पाटिल, विधायक क्षितिज ठाकुर एवं बोईसर विधानसभा विधायक राजेश पाटिल की उपस्थिति में एक बैठक आयोजित की गयी.
यह बैठक विरार स्थित ओल्ड विवा कॉलेज, चौथी मंजिल पर पूर्व युवा नगरसेवक हार्दिक राउत द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष प्रफुल्ल साने, राष्ट्रवादी संघ नेता राजाराम मुनिक, परिवहन समिति सदस्य वसंत वरे, विभिन्न ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारी व सदस्य तथा महानगरपालिका में संविदा पर कार्यरत कर्मचारी उपस्थित थे. कर्मचारियों ने उपस्थित गणमान्य लोगों को अपनी मांगें व समस्याएं बताईं।
बहुजन विकास आघाड़ी संस्थापक एवं विधायक हितेंद्र ठाकुर व युवा विधायक क्षितिज ठाकुर सहित उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने हमेशा उनके साथ रहने का आश्वासन दिया. स्थानीय मजदूर संघ के समन्वयक हार्दिक राउत ने उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, साथियों एवं वीवीसीएमसी के कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।