लोकमान्य स्कूल में मनाया गया योगा डे

नालासोपारा। कैलाशपुरी सेवा समिति मालाड (पूर्व) मुंबई द्वारा संचालित लोकमान्य हाई स्कूल व जूनियर कॉलेज नालासोपारा पूर्व विद्यालय में हिंदी व अंग्रेजी माध्यम व जूनियर कॉलेज के विद्यार्थियों ने अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर श्री अंबिका योग आश्रम ठाणे के शाखा नालासोपारा के मार्गदर्शन में योग किया। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक जेपी सिंह, अंग्रेजी माध्यम की मुख्याध्यापिका सबिहा कापड़ी, हिंदी हाई स्कूल के मुख्याध्यापक देवी शरण सिंह, जूनियर कॉलेज की मुख्याध्यापिका मीनू राय, हिंदी प्राथमिक विद्यालय के मुख्याध्यापक कैलाश श्रीवास्तव बच्चों के साथ योग किया। विद्यालय के शिक्षक – शिक्षिकाओं महिमा सिंह, रानी सिंह, दान बहादुर पाल, सुषमा सिंह, संतान गोंसाल्विस , रणविजय सिंह, संगीता श्रीवास्तव, प्रमोद राजपूत, कविता सातवे, दीपिका सिंह, रेखा, उषा सिंह, विजया डाबरे मीनू वर्गीस, अंजली सिंह, नीलम यादव सहित सभी लोगों ने योग कार्यक्रम में शामिल होकर अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस विद्यालय प्रांगण में मनाया।

Leave a Comment

Advertisement
Cricket Score
Stock Market
Latest News