वसई। श्री नरसिंह के. दुबे चॅरीटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज की छात्र परिषद ने आज 24 जून 2023 को हाल ही में स्नातक हुए छात्रों को प्रशस्तीपत्रक देकर सम्मानित किया और उनके महाविद्यालयीन काल की यादें ताजा कीं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बोर्ड ऑफ एथिक्स एंड रजिस्ट्रेशन फॉर नेशनल इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन (एनसीआईएसएम) नई दिल्ली के अध्यक्ष डॉ. राकेश शर्मा, संस्था के कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर दुबे, संस्था के अध्यक्ष जयप्रकाश दुबे, संस्था के निदेशक डॉ.ओमप्रकाश दुबे, संस्था के विश्वस्त नरेश दुबे ईनके द्वारा विद्यार्थियों को प्रशस्तीपत्रक वितरण कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम संस्था की विश्वस्त एवं स्त्रीरोग प्रसूति तंत्र विभाग प्रमुख डॉ. ऋजुता दुबे, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. हेमलता शेंडे इनके मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक, छात्र एवं छात्रों के अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अपर्णा यादव एवं मुस्कान गुप्ता ने किया। धन्यवाद डॉक्टर स्वाति भिंगारे और डॉ. ज्योति राठी ने किया।