एमबीवीवी क्राइम ब्रांच यूनिट 2 ने अंतर्राज्यीय चोर को किया गिरफ्तार, 12 अपराध सुलझे

वसई। मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत मानिकपुर पुलिस स्टेशन में वादी रहीम इस्माइल डायथर के घर के दरवाजे का ताला दिनांक 01 मार्च 2023 रात्रि 11 बजे से 03 अप्रैल 2023 तक प्रातः 06 बजे अज्ञात चोर द्वारा किसी वस्तु से तोड़कर उसके घर में प्रवेश कर 1,95,000 रूपये के सोने के आभूषण चोरी किया गया। इस मामले में वादी ने दिनांक 03 अप्रैल 2023 को माणिकपुर पुलिस स्टेशन में चोरी का मामला दर्ज कराया। जहां पुलिस ने आईपीसी की धारा 454, 457, 380 के तहत मामला दर्ज करते हुए अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। मीरा-भाइंदर वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय की सीमा में घर में चोरी की बढ़ती संख्या के कारण वरिष्ठ अधिकारियों ने उक्त घर में चोरियों पर अंकुश लगाने का आदेश दिया था। तदनुसार, चोरी की घटना स्थल पर क्राइम ब्रांच यूनिट 2, वसई द्वारा अपराध स्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। तदनुसार थाना माणिकपुर में 126/2023 आईपीसी की धारा 454, 380 आईपीसी के तहत पंजीबद्ध कर उस क्षेत्र के तकनीकी विश्लेषण से घर में चोरी और चोरी के सीसीटीवी फुटेज में अज्ञात आरोपी का पता लगाया और आरोपी की जांच कर उसे गोवा राज्य से हिरासत में लिया गया। जहां पुलिस ने पाया की वे उक्त अपराध शामिल थे जिसके बाद पुलिस ने 27 जून, 2023 को उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ़्तार आरोपी का नाम रोहित उर्फ अरहान चेतन शेट्टी (21 वर्ष) है। जिसपर मानिकपुर पुलिस स्टेशन में चोरी के कुल 1 मामले, विरार पुलिस स्टेशन में 6 मामले, तुलिंज पुलिस स्टेशन में 3 मामले, पेल्हार पुलिस स्टेशन में 1 मामला, नायगांव पुलिस स्टेशन में 1 मामला कुल मिलाकर 12 घरफोड़ी के मामले सुलझाए गए। गिरफ्तार आरोपियों से चोरी की 12 वारदातों का खुलासा हुआ, जिनमें 15 तोला सोना, चांदी के गहने, सिक्के, 15,000/- रुपये नकद, 1 मोबाइल फोन और आई फोन और 2 रियलमी चार्जर शामिल हैं। जिसकी कुल 8 लाख 65 हजार रूपये क़ीमती सामान ज़ब्त किया गया हैं। गिरफ्तार आरोपी पर घरफोड़ी के अधिकतर मामले दर्ज है। जिसकी चोरी के अपराध में आपराधिक पृष्ठभूमि है और उसके खिलाफ मुंबई शहर पुलिस आयुक्तालय में चोरी के कुल 15 मामले दर्ज हैं। यह कार्रवाई अविनाश अंबुरे, पुलिस उप आयुक्त (क्राइम), अमोल मांडवे सहायक पुलिस आयुक्त (क्राइम) के मार्गदर्शन, क्राइम ब्रांच शाखा-2 वसई यूनिट के पुलिस निरीक्षक शाहुराज रणवरे, सहायक पुलिस निरीक्षक सुहास कांबळे, सागर शिंदे, स.फौ. संजय नवले, रमेश भोसले, पुलिस हवलदार प्रफुल्ल पाटील, चंदन मोरे, सचिन पाटील, जगदीश गोवारी, रमेश आलदर, सुधीर नरळे, दादा आडके, पु.ना. प्रशांतकुमार ठाकुर, पु. अंम. अमोल कोरे के साथ सायबर क्राइम शाखा स. फौ. संतोष चव्हाण ने की है।

Leave a Comment

Advertisement
Cricket Score
Stock Market
Latest News
You May Like This