संविदाकर्मियों के स्थायी करने की मांग को लेकर महाराष्ट्र के तमाम नेताओं से मुलाकात

मुंबई। वसई विरार शहर महानगरपालिका में कार्यरत संविदाकर्मियों को स्थायी करने का मामला विधानभवन जा पहुंचा है। इस मुद्दे को लेकर स्थानिक कामगार संघ ने महाराष्ट्र के तमाम मंत्रियों-विधायकों से मिलकर सकारात्मक चर्चा एवं रणनीतिक निर्णय लेने की अपील की है। यह चर्चा वसई विधायक हितेंद्र ठाकुर, स्थानिक कामगार नेता एवं प्रथम महापौर राजीव पाटिल एवं युवा विधायक क्षितिज ठाकुर के मार्गदर्शन एवं विधायक राजेश पाटिल की उपस्थिति में की गई।

इस दौरान समन्वयक स्थानिक कामगार संघ, विधायक राजेश पाटील एवं वीवीसीएमसी संविदा कर्मियों ने विधायक दौलत दरोडा, मंत्री अनिल पाटील, विधायक प्रताप सरनाईक, विधायक संजय केळकर, सांसद राजेंद्र गावित, विधायक ज्ञानेश्वर म्हात्रे, पूर्व मंत्री दादाजी भुसे, महाराष्ट्र विधान सभा उपाध्यक्ष नरहरी झिरवाळ, विधायक अंबादास दानवे, मंत्री रवींद्र चव्हाण, विधायक गणपतराव गायकवाड, विधायक आमश्या पाडवी से मुलाक़ात कर सभी को संविदाकर्मियों की समस्याओं और उन्हें स्थायी किए जाने को लेकर ठोस निर्णय लेने की मांग की गई।

ज्ञात हो कि विगत दिनों वीवीसीएमसी मुख्यालय, विरार में सभी पक्षों द्वारा सर्वदलीय मोर्चा निकाला गया था। यह मोर्चा कामगार नेता राजीव पाटील और स्थानिक कामगार संघ के समन्वयक हार्दिक राउत के प्रयास से आयोजित हुआ था। जिसमें हज़ारों संविदाकर्मी और सर्वदलीय पक्ष के नेता-कार्यकर्ता शामिल हुए थे। बहरहाल मोर्चा के तत्पश्चात आयुक्त एवं प्रशासक अनिलकुमार पवार को ज्ञापन सौंपा गया था, जहां आयुक्त ने आश्वासन देते हुए जल्द ही समस्या का समाधान करने की बात कही थी।

Leave a Comment

Advertisement
Cricket Score
Stock Market
Latest News