कर्त्तव्य निष्ठ पुलिस अधिकारियो का उर्मिला फाउंडेशन ने किया सम्मान 

विरार। पालघर जिले मे उर्मिला फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय के नेतृत्व मे वसई, विरार, नालासोपारा, बोईसर,पालघर मे एनजीओ के पदाधिकारियों की निगरानी मे समाज कल्याण के कई कार्यक्रम चलाये जा रहे है. हाल ही मे विरार के सहकार नगर मे महिला पदाधिकारियों द्वारा महिलाओ मे साड़ी वितरण का कार्यक्रम संपन्न किया गया. राजकुमार पाण्डेय से चर्चा के दरम्यान पाण्डेय ने भविष्य मे होने वाले सुनियोजित कार्य श्रृंखला की भी जानकारी दी. दीपावली से संस्था गरीब लोगो के हित मे शासन प्रशासन के साथ मिलकर कई कार्यों पर चर्चा कर रही है जिनमे अधिकारियो द्वारा अच्छा प्रतिसाद प्राप्त होता दिखाई पड़ रहा है. हाल ही मे महाराष्ट्र मे गणपति तथा नवरात्र के त्यौहार बीते जिनमे मीरा भयंदर वसई विरार आयुक्तलय अंतर्गत वसई विरार नालासोपारा मे प्रशासन द्वारा कर्त्तव्य निष्ठ अधिकारियो की देखरेख मे सफलता पूर्वक सभी क्षेत्रो मे संपन्न किया गया. प्रशासन के सराहनीय कार्य को देखते हुए नजदीकी पुलिस थानो के वरिष्ठ थाना प्रभारियों को संस्था के माध्यम से सन्मानित किया गया जिनमे पेल्हार पुलिस थाने के वरिष्ठ थाना प्रभारी जितेंद्र वनकोटी, मांडवी पुलिस थाने के संजय हजारे, विरार पुलिस थाने के वरिष्ठ थाना प्रभारी विजय पवार, तथा सहायक पुलिस कमीशनर मदन मनोहर बल्लाल को संस्था द्वारा सन्मानित किया गया. कार्यक्रम मे उर्मिला फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय, राजेश वर्मा, दिनेश उपाध्याय, मनोज पाण्डेय तथा पत्रकार राकेश सिंह, आर आर सिंह, पत्रकार अनिरुद्ध मिश्र आदि गणमान्य उपस्थित थे.

Advertisement
Cricket Score
Stock Market
Latest News
You May Like This