कुर्ला में श्री गाडगे महाराज मिशन संस्था के वसतीगृह का नवीनीकरण एवं लोकार्पण

मुंबई। कुर्ला पश्चिम में स्थित श्री गाडगे महाराज मिशन संस्था के वसतीगृह का नवीनीकरण पूर्व सांसद पूनम महाजन के प्रयासों से संपन्न हुआ। गुढी पाड़वा के शुभ अवसर पर उनके हाथों इस वसतीगृह का लोकार्पण किया गया।
यह वसतीगृह संपूर्ण महाराष्ट्र से आए 96 पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित है, जिसमें सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
इस अवसर पर संस्था के निदेशक प्रकाश चौधरी, समाजसेवी अनिल गलगली और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। वसतीगृह के नवीनीकरण से ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों के विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए एक सुरक्षित और सुसज्जित निवास सुविधा प्राप्त होगी।
लोकार्पण समारोह के दौरान पूनम महाजन ने विद्यार्थियों से संवाद किया और शिक्षा के साथ-साथ खेल व अन्य क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों पर मार्गदर्शन दिया। विद्यार्थियों ने भी अपनी रुचियों और भविष्य की योजनाओं को लेकर उनसे खुलकर बातचीत की।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें