मुंबई। अरावली अग्रवाल समाज संघ मुंबई द्वारा वनवासी क्षेत्र दहानु में हेमा पत्नी अमित अग्रवाल (चेन्नई) के सौजन्य से 51 विवाह योग्य जोड़ो का विवाह सम्पन हुआ।
संघ के अध्यक्ष किशोर बंसल ने बताया कि अपने समाज के लिये सेवा कार्य करने के साथ ही अग्रवाल समाज भारत देश के सभी समुदाय को अपने समाज का हिस्सा मानता हैं। मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन तो कर लेते हैं, परन्तु वनवासी समुदाय के जीवन काल में विवाह हो जाना बहुत बड़ी उपलब्धि समझी जाती है | इसलिए वनवासी समाज के युवाओं के लिए यह सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में गुणवन्ति बनवारीलाल अग्रवाल के अलावा श्यामलाल, राजेंद्रकुमार,पियूष, लादूलाल सोनी, संजय पटेल की गरिमामय उपस्थिति रही। इस्कोन के संत दामोदरदासजी व स्वामिनारायण संप्रदाय के संत घनश्यामदासजी के आशीर्वाद से विवाह संपन्न हुए।
Post Views: 164