प्रभाग क्रमांक 6 में कई अवैध निर्माण हुए जमींदोज
शफीक सुल्तानपुरी
मुंबई। मीरा रोड का काशीमीरा प्रभाग क्रमांक 6 हमेशा अवैध निर्माण की वजह से सुर्खियों में रहता है। वैसे यहां पर कई वर्षों से चाल माफिया सक्रिय हैं और वह मुंबई से आए हुए लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखाकर उन्हें पक्का मकान देने के नाम पर उनका पैसा लूट लेते हैं। मनबढ़ चाल माफिया ग्राहकों के पैसे ले लेते हैं और चाल को सरकारी या आदिवासी जमीन पर होने की वजह से बाद में पालिका तोड़ देती है। सीधे सादे ग्राहक चाल टूट जाने पर अगर अपना पैसा मांगते हैं, तो ये चाल माफिया ग्राहक के साथ मारपीट करने लगते हैं। इस तरह की घटनाएं आए दिन सुनाई देती हैं और इन चाल माफियाओं से लुटे हुए ग्राहक पुलिस स्टेशन के चक्कर लगाते हैं और उनकी कोई सुनवाई नहीं होती।
इस क्षेत्र में जब से प्रभाग अधिकारी के रूप में प्रियंका भोसले की नियुक्ति हुई है, तब से अवैध निर्माण पर काफी हद तक रोक लग गई है। पता चला है कि अवैध निर्माण के मामले में प्रियंका भोसले किसी की भी नहीं सुनती। यही कारण है कि काशीमीरा क्षेत्र के चाल माफिया परेशान हैं। इस प्रभाग में कहीं भी अवैध निर्माण की शिकायत मिली, तो प्रभाग अधिकारी द्वारा तत्काल वहां तोडू कार्रवाई को अंजाम दिया जाता है। इसी तोडू कार्रवाई के क्रम में मंगलवार को प्रभाग क्रमांक 6 में प्रियंका भोंसले द्वारा जोरदार तोड़क कार्रवाई मांडवी पाड़ा, पेनकर पाड़ा एवं काजू पाड़ा में की गई और अवैध रूप से बनाए गए तमाम झोपड़ों को जमीनदोज कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने भूमाफियाओं और चाल माफियाओं को यह संदेश दिया है कि उनके कार्यकाल में एक भी अवैध झोपड़ा नहीं बनाया जाएगा। इसके बावजूद अगर छुट्टी के दिन कोई चोरी छुपे अवैध निर्माण करेगा, तो उस पर एमआरटीपी के तहत कार्रवाई होगी, प्रभाग अधिकारी भोसले ने ऐसा साफ संदेश दिया है। भोसले द्वारा की गई इस सख्त कार्रवाई के बाद से भू माफिया में दहशत का माहौल है। आपको बता दें कि बरसात के मौसम में मनपा द्वारा तोडू कार्रवाई रोक दी जाती है। तमाम चाल माफिया इसका फायदा उठा कर बरसात में बेरोक टोक अवैध निर्माण करते हैं। अब देखना होगा कि क्या बरसात में इस इलाके में अवैध निर्माण होते हैं या नहीं, अगर चाल माफिया अपना काम बदस्तूर जारी रखते हैं, तो पालिका क्या ऐक्शन लेती है।
