तीर्थराज प्रयाग पूर्वांचल फाउंडेशन की भजन संध्या संपन्न
मुंबई। मीरा भायंदर के भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता और शिक्षा सम्राट पंडित लल्लन तिवारी की प्रेरणा से स्थापित तीर्थराज प्रयाग पूर्वांचल फाउंडेशन द्वारा अहमदाबाद में एयर इंडिया के प्लेन दुर्घटना में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति हेतु सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। भायंदर पूर्व के आरएनपी पार्क स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर पर हुए इस अनुष्ठान में लोक गायक मुकेश त्रिपाठी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा एक से एक भजन प्रस्तुत किए गए एवं अतिथियों का सत्कार किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप जैन मुख्य अतिथि रहे, जबकि युवा भाजपा नेता संदीप अग्रवाल विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष योगिता शर्मा, पूर्व नगरसेवक मदन सिंह, शिवप्रकाश भुदेका, प्रदेश प्रवक्ता शैलेश पांडे, सुनील केसरी, वरिष्ठ पत्रकार अरुण उपाध्याय, शिवपूजन पांडे, राजेश उपाध्याय के साथ ही शिवकुमार शुक्ला, हौसला प्रसाद शुक्ला, गुलाबचंद पाठक, हरिशंकर दुबे, रत्नाकर मिश्रा, विद्या शंकर चतुर्वेदी, अरविंद उपाध्याय, बबलू राय बृजेश पांडे नीतू पूर्बे, गीता सिंह, रीता सिंह, अनिता राय, राजेश्वरी शर्मा, अनिल कनौजिया, योगेश दुबे, श्याम तिवारी, हरिओम पांडे, वीरेंद्र पाठक, सुदामा यादव, राहुल राय, हरिप्रसाद पाठक, धीरज पांडे, नागेश जैसवाल, रजनी चौहान, प्रवीण शुक्ला, अखिलेश तिवारी पंडा, रामप्रवेश तिवारी, जीतू चौरसिया एवं सचिन सिंह आदि गणमान्य उपस्थित रहे। सभी आगंतुकों का सत्कार फाउंडेशन के अध्यक्ष अरुण तिवारी और उनकी टीम द्वारा किया गया।
