आमेट महिला मंडल मुंबई ने आयोजित किया ‘जोड़ी कमाल की’ कार्यक्रम

मुंबई। आमेट महिला मंडल मुंबई द्वारा जोड़ी कमाल की प्रोग्राम चेंबूर सभा भवन में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम शासन श्री साध्वीश्रीजी कंचन प्रभाजी,मंजुरेखाजी, उदित प्रभाजी, निर्भय प्रभाजी,चेलना श्री जी के नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
सबसे पहले सायन और घाटकोपर की बहनों ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। अध्यक्ष विमला हिरण ने सभी का स्वागत किया। सिगनेचर पार्क चेंबूर मे पर्यावरण दिवस के उपलक्ष मे वृक्षारोपण किया गया और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मीनाक्षी  सिंघवी ने साउंड हीलिंग के माध्यम से सभी को योगा कराया। जोड़ी कमाल की जुगलबंदी कार्यक्रम में आमेट महिला मंडल मुंबई की पूर्वाध्यक्ष निर्मला चंडालिया ने बहुत ही अच्छी तरह से यूनिक व नए कांसेप्ट के साथ अलग-अलग तीन राउंड में सभी का एंटरटेन कराया, जिसमें बहनों का उत्साह देखते हुए बन रहा था। जोड़ियों की वेलकम से शुरुआत हुई सभी जोड़ियों ने उत्साह से जुगलबंदी करके एंटरटेनमेंट किया। हर राउंड में प्रथम और द्वितीय विनर  निकाले गए। भगवती देवी हिरण, निर्मला छाजेड़, रिंकू डांगी, अंजू चौधरी और कल्पना सांखला ने जज की भूमिका निभाई। बेस्ट ड्रेसिंग का प्राइस श्रीमती शांता चौधरी और सविता चौधरी को दिया गया शुुभप्रसंग पर जो राशी का  सहयोग मिलता हे उनका  सम्मान किया गया आभार मंत्री ललिता डांगी ने किया। सम्मान में कोषाध्यक्ष सरोजी डांगी हेमा हिंगड, सुमन बाफना, मीना डांगी ,ज्योति डांगी,किरण लोढ़ा का विषेश सहयोग रहा बहनों की अच्छी उपस्थिति रही।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें