मुंबई। हर साल की तरह इस साल भी ’बेटी है तो कल है’ संस्था ने छात्राओं के लिए मार्गदर्शन कार्यक्रम और आर्थिक मदद देने के लिए बड़े स्तर का कार्यक्रम मीरा रोड के सुरभि हॉल में संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में करीब 30 बेटियों को उनके पढ़ाई के लिए स्कूल फीस दी गई और करीब 300 बेटियों को उनकी सफलता के लिए मैडल और सर्टिफिकेट देकर उनका सम्मान किया और हौसला बढ़ाया। इस कार्यक्रम में अभिनेत्री और गायिका दीपा उदितनारायण झा, बिहार के सांसद गोपाल ठाकुर, शिवसेना के वरिष्ठ नेता विक्रम प्रताप सिंह, राहुल ग्रुप के सेक्रेटरी राहुल तिवारी, पूर्व नगरसेविका नीला सोंस सहित तमाम गणमान्य लोग शामिल हुए। भवन निर्माता और संस्था के उपाध्यक्ष शंकर झा ने बेटियां की शिक्षा के लिए हर मदद करने का ऐलान किया। कार्यक्रम में इतने बड़ी तादात में आए सभी बच्चों को भिन्न भिन्न क्षेत्र के सफल लोगों ने बच्चों का मार्गदर्शन किया और उनका उत्साह बढ़ाया गया। इस मौके पर संस्था के सभी बड़े पदाधिकारी सतीश झा, संगीता झा, सरिता मिश्रा, सरिता पुरुषोत्तम मिश्रा, प्रेम झा, गोविन्द चौधरी, बिनीता झा, अखिलेश ठाकुर, प्रतिभा झा, सीमा झा, आनंद मोहन झा, भगवान चौधरी, ललन झा, दीपक मिश्रा सहित सब लोग मौजूद रहे।
