समर्थकों के साथ शिवसेना में शामिल हुए शंकर झा

कहा, यूपी बिहार वालों के सम्मान बढ़ाएंगे
मेरे रहते किसी को डरने की जरूरत नहीं: सरनाईक

मुंबई। मीरा भायंदर के बड़े रियल इस्टेट कारोबारी शंकर झा ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में प्रवेश कर लिया। महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक की उपस्थिति में जिस समय शंकर झा ने शिवसेना में विधिवत प्रवेश किया, भारी संख्या में उपस्थित उत्तर भारतीय व बिहारी समाज के कार्यकर्ताओं ने जोरदार तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रताप सरनाइक ने उत्तर भारतीय समाज को आश्वस्त करते हुए कहा कि अब उनके सम्मान के साथ कोई खिलवाड़ नहीं करने पाएगा। उन्होंने कहा कि शहर का व्यापारी हो या बिल्डर या फिर आम नागरिक, किसी को भी डरने की आवश्यकता नहीं है। प्रताप सरनाइक जब तक है, किसी को भी आंच नहीं आने पाएगी। इससे पहले अपने संबोधन में शंकर झा ने कहा कि शहर के नेता से परेशान होकर वह शिवसेना में शामिल हो रहे हैं। बाकी परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक से उनका पुराना संबंध रहा है और वह सरनाइक को अपना अभिभावक मानते हैं। झा ने ने यह भी कहा कि इस शहर में उनकी लड़ाई यूपी और बिहार वालों के सम्मान के लिए रहेगी। उन्होंने प्रताप सरनाईक को जनता के हितों की रक्षा करने वाला नेता बताते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में उनका समाज शिवसेना को भारी बहुमत से जीत दिलाएगा और मीरा भायंदर में महापौर शिवसेना का ही चुना जाएगा। उन्होंने कहा कि वे माता जानकी की मातृभूमि से आते हैं और यहां शिवाजी की मिट्टी को अपनी कर्म भूमि मानकर न सिर्फ व्यवसाय कर रहे हैं, बल्कि अपने स्तर पर जनसेवा भी करते हैं।
कार्यक्रम में शिवसेना के उत्तर भारतीय नेता विक्रम प्रताप सिंह ने कहा कि शंकर झा जैसा कार्यकर्ता उनकी पार्टी से जुड़ रहा है, इसका फायदा निश्चित ही आने वाले पालिका चुनाव में मिलेगा। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा एक बिहारी सब पर भारी, इस पर लोगों ने जोरदार तालियां बजाई। इस अवसर पर शिवसेना के जिला प्रमुख राजू भोईर, महिला आघाड़ी प्रमुख निशा नार्वेकर, 146 विधानसभा प्रमुख सचिन मांजरेकर, पूर्व विरोधी पक्षनेता धनेश पाटिल, जयंती पाटिल, संतोष पेंडुरकर, तारा घरत, दिनेश नलावडे, जयंती पाटिल, सतीश झा, संगीता झा, रामभवन शर्मा और विद्याशंकर चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम से पूर्व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर शंकर झा के साथ उनके समाज के अन्य सैकड़ो लोगों ने भी शिवसेना में प्रवेश किया, जिनका परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक ने पार्टी का दुपट्टा पहना कर और भगवा ध्वज प्रदान कर अपनी पार्टी में स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में बिहार समाज की तमाम संस्थाओं द्वारा शंकर झा के शिवसेना प्रवेश पर उनका अभिनंदन किया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें