छल करता पैमाना का विमोचन सम्पन्न

मुंबई। भारतीय प्रशासनिक सेवा की चर्चित अधिकारी निधि चौधरी IAS द्वारा लिखित एवं आर के पब्लिकेशन मुंबई द्वारा प्रकाशित पुस्तक छल करता पैमाना का विमोचन नेशनल गैलरी ऑफ मॉर्डन आर्ट के भव्य सभागार में सम्पन्न हुआ। सृष्टि फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में रंग-ए-ग़ज़ल का सफल संयोजन  किया गया। प्रसिद्ध गायक शिव राजोरिया और डॉ. ज्योत्सना राजोरिया ने ग़ज़लों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ देने के साथ ही ग़ज़ल परंपरा की गहरी भावनाओं और साहित्यिक सौंदर्य को जीवंत किया।इस अवसर पर जज हरीश कौशिक,  सीमा शुल्क आयुक्त असलम हसन, शायर अफसर दक्कनी, आयकर आयुक्त लियाकत अली, आर के पब्लिकेशन के निदेशक रामकुमार, समाजसेवी गणपत कोठारी, आरबीआई अधिकारी देव सिन्हा, कवि वाचस्पति शुक्ल, डॉ एम एल सराफ, रचना भीमराजका  सहित कला, साहित्य, संस्कृति से जुड़े तमाम लोग उपस्थित थे। डॉ. प्रज्ञा शर्मा ने कार्यक्रम का सुन्दर संचालन था बिपिन गुप्ता ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें