गणगौर महोत्सव के आयोजन में दोनों संस्थाएं साथ-साथ

मनपा आयुक्त तथा शहर अभियंता दीपक खांबित के हस्तक्षेप से सुलझा वर्षों से जारी विवाद

भायंदर। राजस्थानी महिलाओं के प्रमुख पर्व गणगौर के आयोजन को लेकर पिछले सात-आठ वर्षों से दो संस्थाओं के बीच जारी विवाद मनपा आयुक्त एवं प्रशासक राधाबिनोद ए शर्मा तथा शहर अभियंता दीपक खांबित के प्रयासों से सुलझ गया है। फलस्वरूप इस वर्ष सोमवार, 31 मार्च को दोनों संस्थाओं राजस्थानी जन-जागरण सेवा संस्था तथा सप्तेश्वर सालासर हनुमान मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। विगत 22 वर्षों से गणगौर महोत्सव का आयोजन करती आ रही राजस्थानी जन-जागरण सेवा संस्था के अध्यक्ष गजेंद्र भंडारी ने बताया कि चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन गणगौर महोत्सव मनाया जाएगा। सुख-शांति, समृद्धि और सौभाग्य देने वाले इस उत्सव को सोमवार 31 मार्च को भायंदर पूर्व स्थित जैसल पार्क चौपाटी पर राजस्थानी जन-जागरण सेवा संस्था और सप्तेश्वर सालासर हनुमान मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा।
सप्तेश्वर सालासर हनुमान मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक तथा मीरा-भायंदर के भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता ने बताया कि 16 दिनों से ‘भंवर म्हाने पूजण दो गणगौर’ जैसे मंगल गीतों की गूंज सुनाई दे रही है। जीवन में सुख-समृद्धि बनाए रखने वाले इस पर्व को सोमवार के दिन सभी के साथ मिलकर मनाने का संकल्प लिया है। मेहता ने कहा कि भारत की लोक परंपराओं और उत्सव को सींचना हमारी संस्कृति है। राजस्थानी जन-जागरण सेवा संस्था के अध्यक्ष गजेंद्र भंडारी ने कहा कि सोलह दिवसीय गणगौर उत्सव के समापन के दिन को खास बनाने के लिए उस दिन कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता, सोलह श्रृंगार प्रतियोगिता और घूमर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

गौरतलब हो कि मीरा-भायंदर मनपा क्षेत्र में राजस्थानी समुदाय द्वारा गणगौर उत्सव बड़े पैमाने पर मनाया जाता है। इस त्यौहार के अवसर पर भायंदर पूर्व और पश्चिम में चौपाटी पर मनपा प्रशासन द्वारा सुरक्षा उपाय किए जाते रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों से दो संगठनों द्वारा भायंदर ईस्ट चौपाटी पर कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति मांगी जा रही थी। आयोजन की अनुमति और स्थल को लेकर हमेशा विवाद बना रहता था। हालात यहां तक बने कि मामला कोर्ट तक भी पहुंच गया। इस वर्ष भी दो संगठनों के माध्यम से 27 मार्च से 31 मार्च 2025 तक गणगौर पर्व के अवसर पर सामाजिक कार्यक्रम की अनुमति मांगी गई। उक्त अनुमति के संदर्भ में मनपा आयुक्त एवं प्रशासक राधाबिनोद शर्मा ने राजस्थानी जनजागरण सेवा संस्था एवं श्री सप्तेश्वर सालासर हनुमान मंदिर (श्री सर्वेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट) दोनों को बीते 19 मार्च  को चर्चा के लिए बुलाया। शहर अभियंता दीपक खांबित  ने कार्यक्रम की पृष्ठभूमि, पिछले कार्यक्रम से संबंधित निर्णय और तथ्यों पर उच्च न्यायालय का आदेश का हवाला देते हुए कहा कि आयोजन की अंतिम अनुमति देने का सर्वाधिकार मनपा आयुक्त के पास है। बैठक में मनपा आयुक्त एवं प्रशासक राधाबिनोद ए शर्मा ने सुझाव दिया कि चूंकि दोनों संस्थाएं एक ही समुदाय से संबंधित हैं तथा सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं, अतः दोनों संस्थाएं संयुक्त रूप से निर्णय लेकर सूचित करें। जिसके बाद दोनों संस्थाओं ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित करने के लिए नगर निगम में आवेदन किया। जिसे मनपा आयुक्त ने मंजूरी प्रदान कर दी है। राजस्थानी समुदाय ने दोनों संस्थाओं के गणगौर महोत्सव के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन का स्वागत करते हुए कहा कि यह परंपरा आगे भी जारी रखते हुए किसी भी प्रकार के टकराव से बचना चाहिए। कार्यक्रम के लिए तो तालमेल बन गया है, यह मनोमिलन आगे भी जारी रहेगा, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें