प्रचार से पहले महायुति उम्मीदवार डॉ. हेमंत सांवरा ने लिया जीवदानी माता का आशीर्वाद

पालघर। लोकसभा महायुति के अधिकृत उम्मीदवार हेमंत सावरा ने आज रविवार दिनांक 5 मई को सुबह 9 बजे पालकमंत्री रविन्द्र चौहान, प्रदेश सचिव रानी द्विवेदी और महायुति के सैकड़ों पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में विरार की जीवदानी माता के आशीर्वाद लेकर जनसंवाद प्रचार यात्रा का शुभारंभ किया. रविवार होने के कारण हजारों भाविक जीवदानी माता के दर्शन के लिए आए हुए थे. आए हुए सभी दर्शनार्थियों ने जय श्री राम, अबकी बार 400 पार और फिर एक मोदी सरकार के नारे लगाकर उम्मीदवार का समर्थन जाहिर किया.


भाजपा वसई विरार जिला प्रसिद्धि प्रमुख मनोज बारोट द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जनसंपर्क यात्रा का प्रारंभ सुबह 10 बजे से किया गया. इस यात्रा के दौरान विरार पूर्व के कोपरी, नारंगी, घोपचर पाड़ा, महानगर पालिका, वरद विनायक लेन, जिवदानी रोड, सहकार नगर, फूल पाड़ा, आर जे नाका, नाना नानी पार्क और मनवेल पाड़ा परिसर के करीबन डेढ़ लाख मतदाताओं के बिच जाकर संपर्क और संवाद कर आशीर्वाद प्राप्त किया.

इस प्रचार यात्रा के शुभारंभ के दरम्यान पालकमंत्री रविंद्र चौहान, भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश सचिव रानी द्विवेदी, लोकसभा संयोजक नंदकुमार पाटिल, सह संयोजक राजन नाईक, जिला अध्यक्ष महेंद्र पाटिल एवं भरत राजपूत, शिवसेना जिला प्रमुख निलेश तेंडोलकर, सुदेश चौधरी, नवीन दुबे, आरपीआई अध्यक्ष ईश्वर धुले, मनसे तालुका प्रमुख प्रफुल ठाकुर, वसई विधनसभा प्रमुख मनोज पाटिल, बोईसर विधनसभा प्रमुख विलास तरे सहित महायुति के सभी प्रमुख पदाधिकारी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.

Leave a Comment

Advertisement
Cricket Score
Stock Market
Latest News