विधायक ठाकुर का वसई-नालासोपारा में तूफानी चुनावी प्रचार

नालासोपारा। नालासोपारा विधायक क्षितिज ठाकुर, युवा विकास आघाड़ी कार्याध्यक्ष सिद्धार्थ ठाकुर और शिखर ठाकुर का नालासोपारा और वसई में तूफानी चुनावी प्रचार किया। बहुजन विकास आघाड़ी के पालघर लोकसभा उम्मीदवार राजेश रघुनाथ पाटिल के चुनाव प्रचार के लिए नालासोपारा और वसई के धानीव बाग, बिलालपाड़ा, रघुकुल नगर, संतोष भुवन, प्रगतिनगर, सनसाईन, आचोले इत्यादि क्षेत्रों का दौरा करके नुक्कड़ सभाओं द्वारा लोगो की समस्याओं की जानकारी लेने के साथ ही साथ सभी समस्याओं निराकरण करने का प्रयास किया। उस वक्त लोगो ने भी पूरे जोर-शोर से सभी का स्वागत सत्कार और आभार प्रकट किया तथा विश्वास दिलाया कि इस बार के लोकसभा चुनाव में बहुजन विकास आघाड़ी के उम्मीदवार राजेश रघुनाथ पाटिल को वोट देकर भारी बहुमत से विजयी बनायेंगे। इस मौक़े पर पूर्व सभापति अब्दुल हक़ पटेल, समाजसेवी विनीत मिश्रा, प्रदीप मिश्रा एवं पूर्व नगरसेवक, नगरसेविका, सरपंच, ग्राम पंचायत सदस्य के साथ ही साथ बहुजन विकास आघाड़ी महिला, युवा और बहुजन विकास आघाड़ी झोपड़पट्टी सेल कमिटी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बहुसंख्या में स्थानीय जनता उपस्थित थी.

Leave a Comment

Advertisement
Cricket Score
Stock Market
Latest News