ढाई हजार झोपडावासियों को मिलेगी उनके सपनों के घर की सौगात

रंग लाया विधायक प्रकाश सुर्वे का प्रयास


मुंबई। बोरीवली (पूर्व) के मागाठाणे विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के बोरीवली पूर्व में महाकाली एसआरए, रूपवते नगर एसआरए और त्रिमूर्ति हाउसिंग सोसाइटी (डीएसईआरवी) के 2,500 झुग्गीवासियों को उनके हक का पक्का घर दिलाने का संकल्प पूरा करके दिखाया है।
पिछले पंद्रह वर्षों से यह प्रोजेक्ट हाउसिंग सोसायटीज तथा विकासक के आपसी मतभेद के कारण अटका पड़
था। जिसे विधायक प्रकाश सुर्वे ने दोनों पक्षों को एकजुट कर अंततः विकासक और पात्र वंचितों के बीच जारी विवाद का निराकरण कर दिया है। गौरतलब हो कि
मागाठाणे विधानसभा क्षेत्र के महाकाली हाउसिंग सोसायटी, रूपवते नगर हाउसिंग सोसायटी और त्रिमूर्ति हाउसिंग सोसायटी के वार्ड क्रमांक 12 और 14 के निवासी पिछले पंद्रह वर्षों से विकास से वंचित हैं। डेवलपर्स ने पिछले छह वर्षों से झुग्गीवासियों को किराया भी नहीं दिया है। इससे नागरिकों के समक्ष भारी आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई थी। कागजी कार्रवाई में कई झुग्गीवासी बेघर हो गए थे। इससे पहले भी किराया न मिलने के कारण चार लोगों ने आत्महत्या कर ली थी। इन सभी मुद्दों को विधिमंडल सत्र में संज्ञान में लाते हुए विधायक प्रकाश सुर्वे ने मांग की थी कि संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान मागाठाणे से ठाणे भूमिगत सुरंग मार्ग में प्रभावित झुग्गीवासियों का पुनर्वास भी किया जाना चाहिए।

विधायक प्रकाश सुर्वे के निरंतर प्रयास तथा उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ उनके निरंतर संपर्क के कारण उक्त योजना को अभय योजना के तहत विकास के लिए मंजूरी दी गई। प्रकाश सुर्वे ने बताया कि, उक्त योजना के प्रभावितों का पुनर्वास डेवलपर मोहित कंबोज की कंपनी द्वारा किया जाएगा। विधायक प्रकाश सुर्वे ने भी विश्वास व्यक्त किया कि सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद इस जून से योजना का काम तेज हो जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि यहां झुग्गीवासियों को पिछले 15 वर्षों के बाद न्याय मिलेगा। जिसके लिए झोपड़ा धारकों ने विधायक प्रकाश सुर्वे का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डेवलपर मोहित कंबोज, झोपड़पट्टी पुनर्वास प्राधिकरण के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी पद्माकर रोकड़े साहेब, उप मुख्य अभियंता मिटकर, कार्यकारी अभियंता पवार, एमएमआरडीए प्राधिकरण के वरिष्ठ कार्यकारी अभियंता शेखर बदाने, अधीक्षक जांभले, लांबाते मैडम, मेगा इंजीनियरिंग के किशोर के साथ ही शिवसैनिक संजय शिंगण, मनोहर देसाई, शाखा प्रमुख कौस्तुभ म्हामुणकर, अनिल दबड़े, विमल गुप्ता, ऋषि सुर्वे, कांचन सार्दल समेत संबंधित पदाधिकारी और अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें