व्यापार के महासंगम का शुभारंभ: पगारिया जेबीएन महाकुंभ 6 से 8 जून तक

मुंबई। व्यापार और नेटवर्किंग की नई ऊंचाइयों को छूने के लिए जीतो मुंबई जोन द्वारा आयोजित पगारिया जेबीएन महाकुंभ-2025 का भव्य अनावरण आज वर्ली, मुंबई के जेड बॉलरूम में संपन्न हुआ। महाकुंभ-2025 का आयोजन 6 से 8 जून 2025 को मुंबई में आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश-विदेश के हजारों जैन व्यापारी अपने व्यावसायिक विस्तार और नेटवर्किंग को नई दिशा देने के लिए एक मंच पर जुटेंगे।
जीतो मुंबई जोन के नेतृत्व में इस महाकुंभ के आयोजन में जीतो गोवालिया टैंक का विशेष सहयोग रहा हैं। इस अवसर पर जीतो गोवालिया टैंक चैप्टर मुंबई के संयोजक हार्दिक शाह ने पूरे जैन समाज को इस महाकुंभ का हिस्सा बनने का खुला निमंत्रण दिया। कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने में जीतो मुंबई जोन के चेयरमैन विनय जैन, वाइस चेयरमैन अशोक मेहता, चीफ सेक्रेटरी विजय जैन, जेबीएन कन्वीनर हार्दिक शाह सहित जीतो अपेक्स के प्रेसीडेंट विजय भंडारी, चेयरमैन कैलाश गोलेच्छा, डायरेक्टर इंचार्ज महावीर लुणावत, चीफ सेक्रेटरी सीए अजय जैन तथा गोवालिया टैंक चैप्टर के चेयरमैन जयेश भंसाली और चीफ सेक्रेटरी महेंद्र शाह का विशेष योगदान रहा।

लोगो की लॉन्चिंग
इस अनावरण समारोह में ‘पगारिया जेबीएन महाकुंभ-2025’ के आधिकारिक ‘लोगो’ का भी अनावरण किया गया। जीतो मुंबई के चेयरमैन पृथ्वीराज कोठारी ने अपने संबोधन में इस आयोजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, यह महाकुंभ न केवल गोवालिया टैंक या मुंबई जोन तक सीमित हैं, बल्कि यह संपूर्ण जैन समाज के वैश्विक व्यापारिक बंधुओं के लिए एक ऐतिहासिक अवसर हैं। इस मंच पर दुनिया भर के जैन व्यापारी अपनी व्यावसायिक प्रगति को नए आयाम देंगे।



व्यापार और नेटवर्किंग का स्वर्णिम अवसर
इस महाकुंभ का उद्देश्य केवल व्यापारिक लेन-देन तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म होगा जहां विचारों का आदान-प्रदान, नई संभावनाओं की खोज और सहयोग की असीमित संभावनाएं विकसित होंगी। व्यापार की दुनिया में आगे बढ़ने के इच्छुक उद्यमियों के लिए यह आयोजन एक मील का पत्थर साबित होगा।

अवसर चूकिएगा नहीं
जो व्यापारी अपने व्यवसाय को नए स्तर पर ले जाना चाहते हैं, उनके लिए यह महाकुंभ अनमोल अवसर हैं। 6 से 8 जून 2025 तक मुंबई में होने वाले इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनकर देश-विदेश के दिग्गज व्यापारियों और निवेशकों के साथ सीधा संवाद स्थापित करेंगे। यह सिर्फ एक इवेंट नहीं, बल्कि संभावनाओं का सागर हैं-इसमें डूबने के लिए तैयार रहें।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें