डॉ. हरि जोशी के उपन्यास विमोचन पर हुई परिचर्चा

मुंबई। मुम्बई हिन्दी अकादमी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ लेखक  डॉ. हरि जोशी  द्वारा  लिखित  व्यंग्य उपन्यास ‘वैश्विक कुत्ता कथा’ का विमोचन प्रसिद्ध समीक्षक डॉ करुणा शंकर उपाध्याय,डॉ. उषा मिश्रा, डॉ.रमेश यादव तथा वरिष्ठ  पत्रकार हरीश पाठक के हाथों प्रेस क्लब  मुंबई  के सभागार में सम्पन्न हुआ।
डॉ. करुणा शंकर उपाध्याय ने पुस्तक पर अपनी बात रखते हुए बताया कि कुत्ते को प्रतीक बनाकर लेखक ने  दो देशों की संस्कृतियों के बीच होने वाले द्वंद्व को दर्शाया है। डॉ. उषा मिश्रा ने पुस्तक पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि आज के सामाजिक तानेबाने में लोग अकेले हो रहे हैं। अकेलेपन का दुख अकथनीय है। लोग बेघर हो रहे हैं, कुत्ते नहीं। डॉ. रमेश यादव ने कहा कि हरि जी के व्यंग्य की धार तीर की तरह चुभती है। हरीश पाठक ने बताया कि हरि जोशी के मायने है जोखिम, खुद्दारी और समर्पण। पुस्तक के लेखक हरि जोशी ने अत्यंत भावुक होते हुए कहा कि मेरे मन मे किसी के प्रति कभी कोई दुर्भावना नहीं रही। यही मेरे लेखन का आधार है। पवन तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन व  संस्था के सचिव रामकुमार द्वारा लेखक का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
इस मौके पर कथाकार मंजू श्री, अभिनेत्री श्रुति भट्टाचार्य, डॉ अंजू शर्मा, पल्लवी रानी, राजेश विक्रांत, हैरान जौनपुरी, रामस्वरूप साहू, ताराचंद मकसाने, पल्लवी रानी, संजय रोकड़े सहित कला, साहित्य, संस्कृति से जुड़े तमाम लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

marketmystique

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें