नाथद्वारा। मेवाड़ संघ शिरोमणि, पूज्य प्रवर्तक 1008 श्री अंबालालजी म.सा. के 120वी जन्म जयंति व भारत विश्रुत श्रमण संघीय महामंत्री श्री सौभाग्य मुनिजी म.सा. के 75वे दीक्षा अमृत महोत्सव के उपलक्ष में मेवाड़ प्रवर्तक मेवाड़ भास्कर प. पू . गुरुदेव श्री कोमल मुनिजी म.सा.व मेवाड़ उप प्रवर्तिनी, तप ज्योति, तप साम्राज्ञी प. पू . विजय प्रभा जी म.सा. व दक्षिण दीपिका पूज्या श्री विजयलता जी म.सा . की प्रेरणा से जीवदया, शिक्षा, सेवा, चिकित्सा आदि क्षेत्र में सेवाकीय कार्य किए जा रहे है।
इस दौरान मचीन्द में पीड़ित मानव सेवार्थ हेतु 14.05.2025 को राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मचीन्द में चिकित्सा हेतु चिकित्सकिय उपकरण रोगियों के उपचार हेतु बेड मय बिछाने का गद्दा नग तीन निःशुल्क भेंट किया गया। इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मचीन्द के प्रभारी चिकित्साधिकारी लक्ष्मी कांत शर्मा, नरेन्द्र सिंह यादव नर्सिंग आफिसर, भरत जोशी फार्मासिस्ट, माया जोशी महिला स्वास्थ्य निरीक्षक, काली बाई एएनएम सहित उपस्थित लोगों ने संस्थान के पदाधिकारियों का उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया एवं चिकित्सकीय उपकरण भेंट करने के उपलक्ष्य में संस्थान का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जय अंबेश सौभाग्य मदन प्रेम सेवा संस्थान मेवाड़ के अध्यक्ष रमेश रीना कोठारी, महामंत्री कैलाश लक्ष्मी बोल्या, कोषाध्यक्ष भावेश सुनीता चपलोत, कार्यकारिणी सदस्य तरूणा सुनील हींगड़, संस्था के संरक्षक सायर देवी पन्ना लाल कोठीफोड़ा, खूबीलाल पालरेचा, जीतमल पालरेचा, भगवती लाल कोठीफोड़ा, प्रीत कोठीफोड़ा, सांस्कृतिक मंत्री, कविता वागरेचा, मंत्री संतोष कोठीफोड़ा, संस्था के सदस्या भावना कोठीफोड़ा, आशा डालचं पालरेचा सहित मचीन्द श्री संघ के वरिष्ठ श्रावक-श्राविकाओं आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही। इसी क्रम में संस्थान द्वारा ग्राम पंचायत सेमा कार्यालय मे सेमा सरपंच संदीप दीपक श्रीमाली प्रिंसीपल, हेमन्त पुरोहित एलडीसी, दिनेश बलाई शिक्षा सहायक, मुकेश लोहार कम्प्यूटर सहायक आदि की गरिमामय उपस्थिति में पंचायत क्षेत्र के अधीन संचालित आंगनबाड़ी केंद्र सेमा प्रथम, सेमा द्वितीय, विकेला तलाई, मलीदा, एवं खेड़ी गांव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दुर्गा सोनी, निर्मला श्रीमाली, तरूणा श्रीमाली, रेणु कुंवर राजपूत, गीता पालीवाल आदि को वजन तोलने की मशीन भेंट की गई।
सेमा के इस कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष रमेश रीना कोठारी, महामंत्री कैलाश लक्ष्मी बोल्या, कार्यकारिणी सदस्य तरूणा सुनील हींगड़ सहित सेमा श्री संघ अध्यक्ष ख्यालीलाल बड़ाला , कोषाध्यक्ष प्रकाश मादरेचा, सुरेश कोठारी, गणपत कोठारी सहित अनेक श्रावक श्राविकाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री लक्ष्मी कैलाश बोल्या ने किया व गुरु भगवन्तों के जीवन परिचय प्रस्तुत किया व गुरु अंबेश सौभाग्य मदन व गुरुणी प्रेम से हमेशा प्रेरणा व निर्देशन मिलता रहता कि जैन समाज के द्वारा मंगलमय अवसर पर जीव दया, शिक्षा चिकित्सा आदि सेवाकीय कार्यों को प्राथमिकता दी जाए।
कार्यक्रम के अंत में संस्थान के सभी लाभार्थियों का आभार व्यक्त किया जिनकी सहायता से सेवाकीय कार्य संपन्न हुआ वो दानदाता निम्न है।
डालचंद कमला देवी कोठारी मोलेला, दिनेश तरुणा पौरवाड बैंगलोर कर्नाटक, भावेश सुनीता चपलोत नाथद्वारा, अशोक प्रेमा राजावत सेमल बॉम्बे, पंकज किरण भटेवरा कोशीथल इंदौर, पन्नालाल सायर देवी कोठीफोडा मचिंद बॉम्बे, संपत जी -प्रमिला जी सियाल थामला बॉम्बे, लक्ष्मी लाल सुशीला बडाला नाथद्वारा, पवन संगीता मेहता कदमाल बॉम्बे,
कैलाश लक्ष्मी बोल्या कांकरोली, नरेंद्र निर्मला इन्टोदिया मोलेला बॉम्बे
लादूलाल रेखा चंडालिया भोपालसागर, मोतीलाल च.कमलेशकुमार, मनोज सांड आसींद बैंगलोर कर्नाटक, बाबूलाल गुलाब देवी बोकड़िया चंदेसरा बॉम्बे, देवांश प्रिया शिशोदिया धायला नाथद्वारा, विनोद सीमा चपलोत मोही बॉम्बे, नेमीचंद मीरा देवी इन्टोदिया मोलेला बॉम्बे, जयंती लाल कुसुम ओस्तवाल बैंगलोर विकास सीमा रांका वाटी बॉम्बे, प्रकाश अंजना सांखला मचींद बॉम्बे,भेरूलाल कैलाश देवी पालरेचा मचींद, महेश कांता धन्नावत
उदयपुर, राजेश इति बाबेल फतहनगर, मांगीलाल केसर बैन बंबोरी कराई बॉम्बे,सुरेश पुष्पा शिशोदिया नाथद्वारा,देवीलाल पुष्पा देवी बोहरा मोलेला बॉम्बे, ईश्वर लाल स्व.मंजू देवी च. आकाश मधु, आगमन धींग नाथद्वारा बॉम्बे, सुंदर लाल कैलाश देवी इन्टोदिया मोलेला मुंबई ,कुंदनमल उषारानी सेठिया सनवाड़, तरूणा – सुनील हींगड़ कांकरोली आदि व गुप्त दानदाताओं का संस्थान की तरफ से आभार व्यक्त किया गया।
