वृक्ष वितरण, से नो टू ड्रग्स, कैरियर-मार्गदर्शन शिविर और निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन
नालासोपारा। नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र में आगामी 10 जुलाई को विधायक क्षितिज ठाकुर के जन्मदिन पर बहुजन विकास आघाड़ी द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें चिकित्सा शिविर, भव्य रक्तदान शिविर, धार्मिक पाठ आदि विविध आयोजन-शिविर किए जा रहे है। जिसमें प्रभाग समिति डी के पूर्व सभापति एवं नगरसेवक निलेश देशमुख द्वारा प्रभाग क्रमांक 51 में केएमपीडी विद्यालय में 8 जुलाई को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक 10वीं के विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शन शिविर (पढ़ाई कैसे करें), से नो टू ड्रग्स मार्गदर्शन शिविर (ड्रग्स को कहें ना) प्रभाग क्रमांक 46, डिवाइन स्कूल/प्रभाग क्रमांक 63 सरस्वती विद्यालय दोपहर 2.00 से 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
पूर्व सभापति निलेश देशमुख ने बताया कि विधायक जी के जन्मदिन पर उनके दीर्घायु होने के लिए दिनांक 09 जुलाई को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक भव्य रक्तदान शिविर, सरकारी संस्थाओं को वृक्ष वितरण, योग्यता समारोह और कैरियर मार्गदर्शन और उसके बाद हनुमान मंदिर पर धार्मिक कार्यक्रम शाम 4 बजे से 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा। विधायक के जन्मदिन यानी 10 जुलाई को प्रभाग क्रमांक 62 तुलींज के मल्टीपर्पज क्लासेस में 50 विद्यार्थियों को निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण (बेसिक कोर्स) दिया जाएगा।
चार दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में सहसंयोजक के रूप में साई द्वारका मित्र मंडल, सिद्धार्थ मित्र मंडल, सर्वोदय मित्र मंडल, शिवसाईं मित्र मंडल, साईं सेवाधाम मित्र मंडल, सदिक्छा मित्र मंडल, नवयुग मित्र मंडल, भवानी साईं उत्सव मंडल, ओम शिवाई गोविंदा पथक, वर्धमान नगर मित्र मंडल, सेवालाल नगर गणेशोत्सव मंडल, शिवशक्ति मित्र मंडल, सामवेद मित्र मंडल आदि का सहयोग है।